बॉम्बे लीक्स , राजस्थान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सबसे करीबी नेताओं में माने जाने वाले कैलाश मेघवाल को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद कैलाश मेघवाल ने दी है। पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद कैलाश मेघवाल जयपुर में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट केन्द्रीय मंत्री के कारनामे उगाजर करने पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया लेकिन वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो बीजेपी के प्रत्याशी को हजारों वोटों से हराएंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया।आरोप है कि मेघवाल ने एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए सवाल उठाए थे।निलंबन के बाद कैलाश मेघवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की नोटिस के दिए जवाब को सार्वजनिक किया। मेघवाल ने कहा- मुझे बीजेपी ने निकाला है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है।मेघवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला भी बोला है। कहा कि- अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। मेघवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है।कैलाश मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लम्बी चौड़ी चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप फिर से दोहराए। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को मंत्री मंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि उनके पास भ्रष्टाचार के कई सूबत हैं। इस सबूतों को पेश करते हुए वे इलेक्शन कमिशन से अर्जुनराम मेघवाल की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे।मेघवाल ने दावा किया है कि मैं चुनाव लड़ूंगा और एक लाख के अधिक वोटों से जीतूंगा, मुझे टिकट की कोई चिंता नहीं है।लेकिन जिस तरीके से मेरी अनदेखी की जा रही है, यह ठीक नहीं है। जब सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 17 जिलों को अनुमति दी थी।उसी दौरान शाहपुरा को भी जिला बनाया गया।बता दें कि पिछले दिनों भीलवाड़ा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। अपनी ही पार्टी की सरकार के मंत्री पर करप्शन के आरोप लगाने पर पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब देने पर अब उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। कैलाश मेघवाल ने कहा कि वे अपने बयान पर अभी भी अडिग हैं।
Post View : 87530