बॉम्बे लीक्स ,गुजरात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में प्रतिवादियों से 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है। राहुल गांधी के वकील ने जो कनविक्शन पर स्टे मांगा है।राहुल मामले पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होनी है।
वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का लगातार चौतरफा तीखा हमला भी कांग्रेसजनों में उनके नेतृत्व को लेकर भरोसे को डिगा नहीं पा रहा है। मानहानि की सजा के मुकदमे को चुनौती देने सोमवार को सूरत पहुंचे राहुल गांधी के पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की वहां मौजूदगी इस बात का पुख्ता संकेत है कि राजनीतिक ही नहीं कानूनी लड़ाई में भी कांग्रेस पूरी ताकत से उनके पीछे खड़ी है।गौरतलब है कि राहुल गांधी को हालही में मोदी सरनेम को लेकर कोर्ट ने सजा सुनाई थी, जिसके बाद लोकसभा सांसद के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। सोमवार को गुजरात के सूरत में अपनी “मोदी सरनेम” वाली टिप्पणी पर एक आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ राहुल अपील दायर करने पहुंचे थे। राहुल गांधी आज ही दिल्ली लौट जाएंगे। उन्हें कोर्ट में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि राहुल की सजा खारिज नहीं हुई है लेकिन वह जेल भी नहीं जाएंगे। राहुल को सूरत सेशंस कोर्ट से जमानत मिली है। राहुल गांधी के सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील के लिए जाने को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है और कहा है कि अपील (2 साल की सजा के खिलाफ) के नाम पर तबाही मचा रहे हैं। क्या वे न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सूरत पहुँचे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जमावड़े ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस में राहुल ही उनके नेता होंगे।देखा जाए तो सूरत में नेताओं-कार्यकर्ताओं के उमड़े हुजूम के बीच पार्टी शासित तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सिंह सुक्खु की मौजूदगी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के निर्विवाद रूप से सबसे बड़े नेता हैं।कांग्रेस नेताओं के राहुल गांधी के प्रति समर्थन में सूरत जाने पर भाजपा के उठाए जा रहे सवालों को खारिज करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी टवीट में कहा भी कि हजारों कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता के प्रति समर्थन का इजहार करने के लिए सूरत पहुंचे हैं। लेकिन गुजरात पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है जिसकी हम निंदा करते है।
Post View : 43652