बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
अयोध्या से संकट मोचन सेना राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई है।संकट मोचन ने बेघर हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए द्वार खोल दिये है।जी हां कांग्रेस नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस के बाद हनुमानगढ़ी के एक संत द्वारा मंदिर में रहने का प्रस्ताव आया है। हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने कहा कि जबतक राहुल गांधी को आवास नहीं मिल जाता तब तक राहुल आश्रम में रह सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने और उनका बंगला खाली करने के नोटिस के बीच कांग्रेस पार्टी ने ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ कैंपेन शुरू किया है।जिसे अब अखिल भारतीय संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने भी खुला समर्थन दे दिया है।संजय दास ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि राहुल गांधी चाहे तो वो हनुमानगढ़ी में आकर रह सकते हैं।राहुल गांधी का हम हनुमान गढ़ी में स्वागत करेंगे। देखा जाए तो संकट मोचन सेना के अध्यक्ष का ये बयान बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा सकता है।कहा कि राहुल गांधी जी को भी अयोध्या आना चाहिए और हनुमानगढ़ी का दर्शन करना चाहिए और रही बात सांसदी की सांसदी तो आती जाती रहती हैं। ये कोर्ट का मामला है और कोर्ट ने जो फैसला दिया है यह सब को मान्य होना चाहिए। हनुमानगढ़ी के परिसर एरिया में बहुत से ऐसे आवास है, उन्हें आना चाहिए वह हमारे आवास में रहे हमें कोई तकलीफ नहीं है कोई दिक्कत नहीं है।जानकारों के मुताबिक भाजपा के सबसे बड़े गढ़ से इस तरह से राहुल गांधी का समर्थन भाजपा के लिए झटका हो सकता है।तो वहीं कांग्रेस के लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि राजनीति में परिणाम से पहले संकेतों का बड़ा महत्व होता है।दरअसल राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद जब उन्हें सांसद आवास खाली करने को कहा गया तो कांग्रेस पार्टी ने एक कैंपेन शुरू की इस कैंपेन का नाम पड़ा ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ इसके तहत देशभर के अलग-अलग प्रांतों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने अपने घरों के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाकर लिखा…. कि मेरा घर राहुल गांधी का घर है।कुछ महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अपने घर के दरवाजे पर स्लोगन का पोस्टर लिए फोटो खिंचाई तो कांग्रेस से जुड़े संगठन के लोगो ने घर-घर जाकर बाकायदा राहुल गांधी के पक्ष में मुहिम चलाई। इस मुहिम को काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है।
Post View : 54921