
बॉम्बे लीक्स , मुंबई
2024 में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को दिल्ली की गद्दी से हटाने की तैयारी में विपक्ष कई महीने पहले से जुट चुकी है। दो बैठक के बाद विपक्षी पार्टियों की अब तीसरी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन ने मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक का शेड्यूल जारी किया है। 31 अगस्त और 1 सितम्बर को इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होनी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को देखते हुए 31 अगस्त तक INDIA गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता मुंबई पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) की बैठक होने वाली है।दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी तैयारियों के बारे में बताया।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए हैं।इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में 26 दल से बढ़कर अब 28 दल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोग (विपक्षी दल) भारत माता की रक्षा करने के लिए एक साथ आए हैं।इंडिया गठबंधन में शामिल एसीपी प्रमुख शरद पवार के अनुसार विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में हो रही मीटिंग में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।पवार ने इस बात पर भरोसा जतलाया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक बदलाव के लिए ऐसा विकल्प पेश करेगा जिसे हराना असंभव होगा।लेकिन पवार ने साफ़ किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।पवार ने बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने न होने पर कहा कि ये साफ़ नहीं है कि वो किस तरफ़ हैं।इससे पहले बीजेपी से उनकी बात होती रही है।वहीं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हमारी विचारधाराएं अलग हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक है।अंग्रेज विकास कर रहे थे लेकिन उससे भी ज्यादा हम आज़ादी चाहते थे।हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।कहा है कि उनका गठबंधन देश की रक्षा के लिए बना है।ये गठजोड़ तानाशाही और जुमलेबाज़ी के ख़िलाफ़ है।कहा यह तीसरी मीटिंग होने वाली है और गैस सिलेंडर के दो सौ रुपये कम हो गया।इंडिया जैसे आगे बढ़ेगा तो लगता है कि गैस सिलेंडर सबको फ्री दे देगें।सिलेंडर की कीमत में कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “नौ सालों में बहनों की याद कभी नहीं आई।नौ साल रक्षा बंधन नहीं हुआ था क्या? ये पब्लिक है, सब जानती है। वो कुछ भी करें, उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है।कहा, ‘आज रक्षा बंधन है, लेकिन जो मणिपुर में हुआ महिलाओं के साथ, बिल्किस बानो के साथ जो हुआ, उन जैसी महिलाएं के लिए हम सब एक साथ आ रहे हैं। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि, ‘रक्षा बंधन में भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, उसी तरह इंडिया एलायंस अब भारत देश की रक्षा का करेगा।
Post View : 88769





























