बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उतर आई हैं। इससे पहले भी जब कभी राहुल पर विपक्ष की ओर से कोई हमला हुआ है, प्रियंका ने उसका डट कर मुकाबला किया है। इस बार भी वे अपने भाई की ढाल बनकर सामने आई हैं। शुक्रवार को जैसे ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने की खबर आई, प्रियंका ने एक साथ कई ट्वीट में अपनी बात कह दी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी का बचाव किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए हैं।प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा।आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाया… क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए।कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है।भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया। राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए।कहा कि आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा।जिसे आप खत्म करने में लगे हैं।इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।आप कुछ भी कर लीजिए।राहुलजी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया।नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाया।उन्होंने आगे कहा कि क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और देश की जनता से बड़ा हो गया कि उसकी लूट पर उठे सवालों से आप बौखला गए।आगे कहा कि आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा।आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है।कहा कि आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं।इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है।आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।आप कुछ भी कर लीजिए।
Post View : 35295