
बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
फिलिस्तीन इजरायल युद्ध के बीच सारी दुनियां में हाहाकार मचा हुआ है।हमास और इजरायल के बीच बारूद के ढेर पर लाखों जिंदगियां जूझ रही है। हमास के हमले के बाद अब इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है।हमास इजरायल युद्ध को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गई है।वही इस बीच मुंबई में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठन के लोगों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान मुस्लिम संगठन के नेताओं ने भारत सरकार से गुजारिश की कि वे अपनी विदेश नीति को बदलें।
दरअसल इजरायल और फिलिस्तीन का मामला फिलहाल गरमाया हुआ है। इस बीच मुंबई में जुमे की नमाज के बाद कई स्थानों पर मुसलमानों द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन किया गया। इस बाबत किसी ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री को लपेटा तो किसी ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर्स लेकर नारे लगाए। मुंबई के बिलाल मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम हजरत मोइन मिया के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने हाथ में पोस्टर ले रखा था। इस पोस्टर में लिखा था, ‘फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए आपका मुसलमान होना जरूरी नहीं है, सिर्फ इंसान बनना है। इस बीच नमाज़ियों ने बिलाल मस्जिद के बाहर फिलिस्तीन जिंदाबाद और इजरायल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मस्जिद के इमाम के मुताबिक नमाज़ के बाद दुआ की गई कि फिलिस्तीन में अमन दाखिल हो, मजलूम फिलिस्तीनियों को मदद फरमा, शहीद फिलिस्तीनियों को जन्नत मिले। इजरायल की जाहिलियत को खत्म कर, मस्जिद ए अक्सा जिंदाबाद, फिलिस्तीन मुस्लिम जिंदाबाद।कहा गया कि ‘भारत हमेशा से फिलिस्तीन का साथी रहा है। मजलूम फिलिस्तीन को देश का समर्थन है। अपने फैसले पर भारत एक बार फिर सोचे। फिलिस्तीन के स्कूल और अस्पतालों पर बम गिराए गए हैं। इजरायल ने जुल्म और बर्बरता की पहाड़ फिलिस्तीन पर गिराया है। भारत सरकार से हम गुजारिश करते हैं को वो फिलिस्तीन को मदद पहुंचाए।मस्जिद में मौजूद मौलाना मोइन मिया ने भारत को अपनी विदेश नीति को बदलाव की नसीहत बहु दी।जबकिं रजा एकेडमी के मोइद्दीन अब्बास के मुताबिक फिलिस्तीन मजलूम है और उनके छोटे बच्चों को मारा जा रहा है। उनकी बिजली काट दी गई है। भारत पहले भी फिलिस्तीन के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। भारत की विदेश नीति को सरकार को बदलना चाहिए। बता दें कि जुमे की नमाज के बाद इससे पहले एक मौलाना एजाज कश्मीरी ने भड़काऊ बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया था और कहा था कि अल्लाह इजरायल को नस्तेनाबुत कर दें, इजरायल से हमको सलामत रखें।
Post View : 64577





























