
बॉम्बे लीक्स ,बिहार
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अहम बैठक से पहले पोस्टर वार करके नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया।पोस्टर के जरिये भागलपुर में ब्रिज टूटने की वारदात को दर्शाया गया।जब संपूर्ण विपक्ष से लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने नीतीश सरकार को घेराव किया था।
नीतीश पर उठे सवालों पर कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार किस तरह से महागठबंधन के पुल को साधने में कामयाब रहते हैं? यह कह पाना काफी मुश्किल सा होगा।हालांकि विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश कुमार के लिये यह एक बड़ा सदमा था।क्योंकि बेंगलुरु की सड़कों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। ये सभी बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए हैं। हालांकि, चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटा दिए हैं।इस बैठक में शरद पवार समेत तमाम बड़े विपक्षी नेता शामिल हुए थे। बैठक से पहले पूरा बेंगलुरु पोस्टरों से पट गया, जिसमें विपक्ष को एकजुट बताया गया। हालांकि इन्हीं पोस्टरों के बीच देर रात कुछ ऐसे पोस्टर भी लगा दिए गए, जिनमें नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही विपक्षी एकता की पहल की थी, जिसके बाद देर रात लगे पोस्टरों में उन्हें एक अस्थिर पीएम उम्मीदवार बताया गया। ऐसी ही कई और बड़े पोस्टर भी बेंगलुरु में लगे दिखे।ऐसा तब हुआ था जब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महाजुटान चल रहा था।2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आज यानी मंगलवार को विपक्षी नेताओं की बैठक होने वाली थी। इसी बीच बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को टारगेट करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में नीतीश को ‘अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर उम्मीदवार’ बताया गया है। इतना ही नहीं इन पोस्टर्स में बिहार में हाल ही में गिरे ब्रिज की तस्वीर भी लगाई गई है।पोस्टर्स में भागलपुर ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख का जिक्र किया गया है। पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु में यह महागठबंधन की दूसरी बैठक थी इस बैठक में बिहार के दो बड़े नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार शामिल हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में लगभग दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी पार्टियां शामिल हुई। कहा जा रहा है कि पिछली बार कि तुलना में ज्यादा राजनीतिक दल और नेता इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।दरअसल, नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे। इसके बाद से वे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने पिछले दिनों राज्यों में जा जाकर क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात भी की थी। इसके बाद इसी साल जून में पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। इसमें 15 दल शामिल हुए थे। ऐसे में अब नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए बेंगलुरु में पोस्टर लगाए गए हैं।
Post View : 96854































