बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच कयासों का दौर जारी है।एनसीपी में चाचा से बगावत के बाद भतीजे अजीत पवार राज्य के डिप्टी सीएम बन गए।अब चर्चा है कि अजीत से पीएम मोदी ने कहा है कि चाचा को एनडीए में लेकर आओ और महाराष्ट्र का सीएम बन जाओ।जी हां महाराष्ट्र में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री बनने के लिए अजित पवार के सामने पीएम नरेंद्र मोदी ने यह शर्त रखी है।कहा कि पीएम मोदी ने अजीत से कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो अपने चाचा और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को एनडीए में शामिल कराओ।वही जब वडेटटीवार से अजित और शरद पवार की सीक्रेट मुलाकात पर सवाल हुआ तो कांग्रेस नेता ने कहा कि वजह तो यही है कि अजित पवार बार-बार शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं।
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का बयान शरद पवार की भतीजे अजित पवार की मुलाकात के बाद आया है। बीते दिनों अजित पवार ने गुप-चुप तरीके से शरद पवार से मुलाकात की थी।जिसके बारे में सवाल पूछे जाने पर अजित ने जवाब में कहा था,’मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।वहीं अजित पवार ने कहा, ‘बैठक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। पवार साहब (शरद पवार) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।मीडिया परिवार के सदस्यों के बीच हुई बैठक को तरह-तरह का प्रचार दे रहा है, जिससे भ्रम पैदा हो रहा है। यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि बैठक में कुछ भी असामान्य हुआ। वडेट्टीवार के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी घबराई हुई है। दो पार्टियों को तोड़ने के बावजूद भी वह संतुष्ट नहीं है।इसलिए वह एनसीपी सुप्रीमो को अपने पाले में करना चाहती है। बीजेपी जानती है कि वह बड़े कद के नेता हैं, जिनकी पूरे देश में धाक है। इसलिए जीत के लिए उनको शरद पवार की बहुत जरूरत है।जब विजय वडेट्टीवार से पूछा गया कि अगर एनसीपी चीफ शरद पवार बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो फिर क्या रणनीति रहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि चूंकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए कई योजनाएं तैयार हैं।वहीं एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाड ने कहा कि ‘शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और अंबेडकर-फुले की विचारधारा को नहीं छोड़ूंगा।आप क्या चाहते हैं कि एक 83 साल का आदमी हर रोज टीवी पर आए और कहे कि मैं अपनी विचारधारा नहीं छोड़ूंगा।जितेंद्र अव्हाड ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर भी बयान दिया, जिसमें कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि शरद पवार या उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्रीय कैबिनेट में पद का ऑफर दिया गया है।इन रिपोर्ट्स पर अव्हाड ने कहा, यह बात आप लोग कांग्रेस वालों से पूछें।हम अंत तक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के साथ हैं।हालांकि देखा जाए तो लोकसभा 2024 चुनाव तक शरद पवार एनडीए में फिलहाल शामिल नहीं होंगे। लेकिन ये राजनीति है इसमें कब क्या हो जाए कूछ नहीं पता। बीते दिनों आपको याद होगा कि सुप्रीया सुले ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने अजीक पवार को लेकर रहा था की बीजेपी एक समय पर जिस एनसीपी की आलोचना करती थी सत्ता के लालाच में आज उसी पार्टी के साथ जुड़कर बीजेपी ने अजीत पावर को डिप्टी सीएम बना दिया इसके साथ उन्होने और भी कई सारी बाते कही थी।
Post View : 87645