बॉम्बे लीक्स ,पुणे
महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने लगभग 1.16 करोड़ रुपये की अफीम जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गश्ती दल ने पिछले हफ्ते कोंढवा इलाके में सुमेर बिश्नोई नामक एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से लगभग 64 लाख रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की।अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान, उन्हें पता चला कि बिश्नोई ने दो व्यक्तियों से मादक पदार्थ खरीदा था।पुलिस के अनुसार, नशा निरोधक दस्ते के सिपाही योगेश मंधारे को सूचना मिली कि हडपसर इलाके के फुरसुंगी इलाके में एक व्यक्ति अफीम बेचने आएगा। इसके अनुसार पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी ली गयी। तभी बैग में अफीम मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बिश्नोई के पास से 60 लाख रुपये कीमत की तीन किलो 29 ग्राम अफीम जब्त की गई।अधिकारी ने बताया कि चावंडसिंह राजपूत और लोकेंद्र सिंह राजपूत नामक दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उनके पास से लगभग 52 लाख रुपये की अफीम बरामद की।वहीं पुणे के येरवडा इलाके में पुलिस ने एक श्मशान घाट के पास जाल बिछामर एक गांजा तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास से 1 लाख 98 हजार 700 रुपए कीमत का नौ किलो 935 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इस मामले में सोनू साहेबराव कोलसे (उम्र 44, निवासी सुभाष कॉलोनी, श्रीरामपुर, जिला अहमदनगर) को गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल दोनों कारवाईयों में पुलिस यह जानने में जुटी हुई कि दोनों आरोपियों के अफीम और गांजा कहाँ से लाया था और वे इसे किसे बेचने वाले थे, साथ ही नशे के इस कारोबार में उनके साथी कौन कौन है।
Post View : 87649