बॉम्बे लीक्स,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो धड़ों में बंट गई है। इस बीच, एनसीपी पर दावा जताने को लेकर अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार के बीच लड़ाई तेज हो गई है।जिसके बाद दोनों गुट ने आज मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया। अजीत और शरद दोनों गुटों ने मुंबई अलग-अलग बैठक करके सियासी गडित को तेज कर दिया है।
गौरतलब है कि भतीजे अजीत पवार के बगावत के बाद सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया।शरद पवार ने सतारा जिले के कराड में राज्य के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।वही आज अजीत पवार और शरद पवार ने मुंबई में अपने अपने गुट की बैठक बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में चाचा पर भतीजा अजीत भारी पड़ा।दोनों गुटों की हुई बैठकों के बाद ये साफ़ हो गया है कि भतीजे अजित पवार अपने चाचा पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने भारत में करिश्माई नेतृत्व की जरूरत बताते हुए कहा कि सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी PM नहीं बन सकते।मीडिया में आ रहे आँकड़ों की मानें तो शरद पवार की बैठक में 13 विधायक, 3 विधान पार्षद और 5 सांसद पहुँचे हैं। मुंबई के YB चव्हाण सेंटर में ये बैठक आयोजित हुई। अनिल देखमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगने, अशोक पवार, किरण लहमटे, पंकजा तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार – ये वो विधायक हैं जो शरद पवार की बैठक में मौजूद रहे। जबकिं लोकसभा सांसदों में श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे शरद पवार के साथ मौजूद रहे।उधर शरद पवार ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई में ही NCP का 24 वर्ष पहले गठन हुआ था और हमने खूब मेहनत कर के सरकार बनाई, कई लोग मंत्री-विधायक बने और हमने दिखाया कि गरीब घर से आने वाले भी राज्य चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब बातचीत की परंपरा खत्म हो गई है। वहीं उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि NCP में जो पद खाली हैं, उसमें नए लोग आएँगे। वहीं अजित पवार ने कुछ हफ्ते पहले शरद पवार द्वारा इस्तीफा दिए जाने और फिर इसे वापस लिए जाने पर निशाना साधा।वहीं अजित पवार ने चाचा शरद को चेताया कि वो जिद्दी न बनें। उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होंने काफी कम कहा है, भविष्य में रैलियाँ होंगी तो वो कई बड़े खुलासे करेंगे। अजित पवार ने महाराष्ट्र की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं से इमोशनल अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और उनके बीच दूरी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वो 5 बार डिप्टी CM बन चुके हैं, अब राज्य का नेतृत्व करना चाहते हैं। उन्होंने शरद पवार को उनकी उम्र की याद दिलाते हुए कहा कि आप अब 83 के हो गए, हमें आशीर्वाद दीजिए।
Post View : 84634