बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
इजरायल और फलस्तीन के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है।इसी बीच लखीमपुर खीरी में एक सिपाही को फलस्तीन के समर्थन में चंदा मांगना और उसका सपोर्ट करना भारी पड़ गया। फलस्तीन का समर्थन करने वाले सिपाही सुहेल अंसारी पर एक्शन लिया गया है।यूपी पुलिस ने दोषी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।पुलिस वायरल पोस्ट के मामले में हर पहलुओं से जांच कर रही है।
दरअसल इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 9 दिनों से भयंकर युद्ध चल रहा है। इजरायल ने गाजा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 5 घंटे का समय दिया है। इजरायल ने लोगों को अल्टीमेटल दिया है कि वह दोपहर 2 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस बीच लखीमपुर खीरी में एक सिपाही को फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगना और उसका सपोर्ट करना भारी पड़ गया।इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच लखीमपुर खीरी जिले में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को फिलिस्तीन का समर्थन करने और उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया ”लखीमपुर खीरी में तैनात एक कांस्टेबल सुहेल अंसारी के बारे में पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया पोस्ट में, उसके द्वारा फलस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने और उसका समर्थन करने के तथ्य सामने आये हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड विपरीत में किसी बयान या गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।दरअसल बीते दिनों अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी में फलस्तीन और हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी।जिस पर सीएम योगी ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया था।
Post View : 77591