
मृत्तक भावेश कोली
शाहिद अंसारी
मुंबई : मुंबई के भाईखला पुलिस थाने की हद में रानी बाग के पास मौजूद पार्किंग स्टैंड पर काम करने वाले युवक ने रैश ड्राइविंग करने वाले युवक ( बाइकर ) को मना करना उस वक्त भारी पड़ा जब 9 युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
वारदात रविवार शाम 5 बजे की है जब रानी बाग के पीछे की तरफ़ मौजूद पे ऐंड पार्किंग में काम करने वाले भावेश कोली ( 32 ) ने एक युवक को जो कि रैस ड्राइविंग कर रहा था उसे मना किया जिस पर युवक आग बगोला हो गया और वह अपने कई दोस्तों के साथ घटना स्थल की ओर पहुंचा जहां भावेस कोली मौजूद था। 9 लोगों ने उसे पीटना शुरु किया और एक युवक ने तेज़ धार वाले हथियार से उसके सीने में वार किया जिसके बाद भावेश कोली के पेट के अंदर तक गंभीर ज़ख्म हो गया। जख्मी हॉस्पिटल में उसे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने से मृत्त घोषित कर दिया।
भाईखला पुलिस थाने के सीनियर पीआई दिनेश कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के नज़दीक ही एक डांस बार से सीसीटीवी वीडियो बरामद किया जिसमें हमलावरों के शिनाख्त हो गई है और वह इसी इलाके के रहने वाले हैं पुलिस ने इस दावा किया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post View : 118