मुंबई के येलो गेट पुलिस थाने ने अरब सागर में ऑयल माफियाओं की बोट ज़ब्त की है जो रात के अंधेरे का फायदा उठा कर अरब सागर में डीजल को तस्करी कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से 1100 लीटर डीजल ज़ब्त किया है जबकि 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है।
https://youtu.be/aaJex6S-4Rg?si=nS9x3V2_zfJTmUfO
जानकारी के मुताबिक यह बोट कुख्यात ऑयल माफिया दिनेश गायकवाड उर्फ कडीया की है जबकि उसके साथ इस गोरख धंधे में लक्ष्मण कोळी उर्फ जेटा , कुणाल म्हात्रे ,बळी कोळी शामिल हैं।इस कार्रवाई के दौरान कस्टम के दो अफसरान के साथ दिनेश कड़िया भी येलो गेट पुलिस थाने आया था कस्टम के वह दो अफसरान जो कड़िया की तरफदारी कर रहे थे उनके नाम अरुण भोसले और विवेक तिवारी है।यह दोनो येलो गेट में सेटिंग के लिए आए थे और तक कामयाब भी हुए क्योंकि सीनियर पीआई ने पकड़ी गई दो बोट में से एक बोट छोड़ दिया ऐसी जानकारी हमें मिली है। जानकारी ऐसी भी सामने आई है की कुछ दिन पहले येलो गेट सीनियर पीआई के पंटर पुलिस वाले भाऊ चा धक्का में मौजूद मछुवारों से वसूली कर रहे थे जिसकी शिकायत भी पुलिस विभाग को मिली है।
आपको बता दें कि कड़िया एंड कंपनी लंबे समय से अरब सागर में डीजल की तस्करी करने के लिए सक्रीय है हैरानी इस बात की है की कस्टम विभाग के कुछ अफसर इसमें शामिल हैं जिसकी वजह कड़िया एंड कंपनी अरब सागर में डीजल की तस्करी का गोरख धंधा बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।
अहम सवाल मात्र डीजल तस्करी का ही नहीं है सवाल यह है की अगर डीजल की आड़ में शहर मुंबई में किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ पहुंचाया जाता है तो उसका जिम्मेदार क्या यह कस्टम विभाग और पुलिस महकमा होगा जिसकी पुश्त पनाही में अरब सागर में डीजल की तस्करी अपनी चरम सीमा पर है।
Post View : 216747