
ज़ख्मी अफसर अमर जाधव
शाहिद अंसारी
मुंबई : कल रात में जेजे मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत नाएजेरियन ड्रग्स माफिया द्वारा मुंबई ऐंटी नारोकटिक सेल के अफसरों पर जान लेवा हमला करने और उन्हें ज़ख्मी करने करने की ख़बर Bombay Leaks ने प्रकाशित की थी। इस मामले में एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है वह यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक एक भी नाएजेरियन ड्रग्स माफिया को जेजे मार्ग पुलिस थाने ने गिरफ्तार नही किया उधर नाएजेरियन ड्रग्स माफिया ने रेलवे ट्रैक पर अपना गोरख धंधा जमाए हुए हैं और Don’t Disturb Mumbai Police का बोर्ड लगाए हुए हैं। इधर सुपारीबाज़ सीनियर पीआई शिरीष गायकवाड़ बारिश के मौसम में अपनी केबिन में लगी एसी का तापमान 17 डिग्री सेल्सिएस कर के ठंडक का मज़ा लेते हुए अंगड़ाई ले रहे हैं। वहीं जख्मी पुलिस अफसर मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जहां उनका एलाज चल रहा है।
इस मामले में पहले तो जेजे मार्ग और भाईखला पुलिस थाने मामला दर्ज करने से इंकार कर रहे थे लेकिन जब वरिष्ठ अधिकारियों से खरी खोटी सुनी तो सुपारीबाज़ सीनियर पीआई शिरीष गायकवाड़ ने मजबूरन मामला दर्ज किया।
नाएजेरियन ड्रग्स माफिया के ज़रिए तांडव इस महीने में यह दूसरी बार ह चुका है इसके पहले मजगां एक्ता नगर के निकट रहिवासियों पर ज कर पत्थर बरसाए गए और बाद मे जब पुलिस पहुंची तो उन्हें भी उसका शिकार होना पड़ा। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पहले तो जेजे मारिग पुलिस इस मामले में मामला दर्ज करने से आना कानी कर रही थी और ब उन्हें गिरफ्तार करने के बजाए उन्हें फ्री हैंड छोड़ रखी है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सुपारीबाज़ सीनियर पीआई शिरीष गायकवड़ ने नाएजेरियन ड्रग्स माफिया के साथ किसी तरह की सेटिंग तो नहीं कर ली ? जो पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर के फासले पर होते हुए भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं ? कहीं ऐसा तो नहीं कि वह पुलिस की पहुंच से बाहर हैं और शिरीष गायकवाड़ की श्रण में हैं ?
Post View : 142