
शाहिद अंसारी
मुंबई : मुंबई के गामदेवी पुलिस थाने की हद में जान आलवेस नाम के सीनियर सिटीज़न जिनकी गैरेज की दुकान पर कुछ लोगों ने ताला तोड़ कर कबज़ा कर लिया जिसके बाद स्थानी पुलिस थाने गावदेवी ने दो लोगों के खिलाफ़ जबरन और नाजायज़ कबज़ा करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गैरेज में ताला तोड़ कर अवैध तरीके से उसे कबज़ा करने वाले कुल तीन लोग हैं जिनमें एक पुरुष और दो महिला दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने सीसीटी के आधार पर अतुल कारेगावकर और रीना म्हात्रे नाम के दो लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित सीनियर सिटीज़न जान आलवेस ने बताया कि 24 फरवरी को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे तीन लोगों ने उनके दुकान के ताले तोड़ कर उनके सामान चोरी किए और उनकी दुकान पर अवैध रूप से कबज़ा किया है जान आलवेस ने बताया कि इस जगह पर उनका 70 साल से कबज़ा है और इस पर जिन लोगों ने नाजायज़ कबज़ा किया है जिनके खिलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है उन लोगो की नज़र उनके गैरेज पर थी और ऐस समय में जब मेरा गैरेज बंद था उन्होंने ताला तोड़ कर अपना काम कर दिया। हालांकि यह सारी करतूत उनकी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। हमने इस बारे में गामदेवी के सीनियर पीआई नेताजी भोपाले से बातकी तो उन्होंने कहा कि हम पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियो के खिलाफ़ कार्रवाई करेंगे।
CCTV देखने के लिए यहां क्लिक करें।
https://youtu.be/f_imLHM5ZAw
Post View : 81































