• सीएम ममता दिल्ली में करेंगी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात-अन्य राज्यों के दौरों का भी कयास।
कोलकाता ब्यूरो | बॉम्बे लीक्स
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद सत्र में दिल्ली दौरे का मन बना चुकी है। ममता इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगी बशर्ते यदि उन्हें मिलने का समय दिया गया ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब जब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं तब मैं अब संसद सत्र के दौरान दिल्ली जाऊंगी और वहां कुछ नेताओं से मिलूंगी। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलने का समय देते हैं तो मैं उनसे भी मिलूंगी। ममता के दिल्ली में कुछ दिन रहने की संभावना है और जाहिर तौर पर उन्होंने अपनी यात्रा के लिए ऐसा समय चुना है, जब संसद का मानसून सत्र चल रहा होगा और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता वहीं होंगे। सूत्रों ने कहा कि ममता कुछ अन्य राज्यों की भी यात्रा कर सकती हैं।
वहीं इस बीच ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी यात्रा में कुछ भी असामान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद हर बार मैं पुराने और नए मित्रों से मिलने के लिए दिल्ली जाती हूं। इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ममता के अनुसार कथित चुनाव के बाद हुई हिंसा पर एनएचआरसी की रिपोर्ट जमा करने के बजाय उन्होंने इसे लीक कर दिया है। उन्हें अदालत का सम्मान करना चाहिए। यदि यह राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है तो वे रिपोर्ट कैसे लीक कर सकते हैं? वे ऐसा करके बंगाल के लोगों को बदनाम कर रहे हैं।वहीं ममता के अनुसार हमें 14 करोड़ वैक्सीन खुराक की जरूरत है लेकिन हमें पर्याप्त रूप से टीके नहीं मिल रहे हैं। हमें केवल 2.12 करोड़ टीके मिले हैं। हमने खुद 18 लाख टीके खरीदे हैं। कुछ राज्यों को अधिक टीके मिल रहे हैं, कुछ को बिल्कुल नहीं मिल रहे हैं।
ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि यूपी में कानून का राज नहीं है। उन्होंने वहां कितने कमीशन भेजे हैं? हाथरस से लेकर उन्नाव तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। वे बंगाल को बदनाम करते हैं। सबसे ज्यादा हिंसा चुनाव के पहले हुई थी।देश की बदहाल अर्थव्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि हम राज्य की अर्थव्यवस्था पर दबाव कम करने के लिए तीन योजनाएं पेश करने जा रहे हैं। हमने उन स्थानीय लोगों के लिए एक कदम उठाया है जो चक्रवात से हुए नुकसान के कारण अपनी आजीविका खो चुके हैं और सुंदरबन एवं दीघा के लिए अन्य मास्टर प्लान पेश करने का फैसला किया है।
फिलहाल ममता के संसद सत्र के दौरान दिल्ली दौरे को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।माना जा रहा है कि ममता का यह दौरा आगामी विधान सभा चुनाव से जुड़ा हो सकता है।कयास है कि ममता समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनावी रणनीति तय कर सकती है।
Post View : 35374