पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के G20 बैठक के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने को लेकर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के दिल्ली में आयोजित डिनर में शामिल होने पर सवाल उठाए और उन्होंने पूछा, ”क्या इससे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा।जवाब में TMC ने अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता गैर-भाजपा गुट INDIA के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं और कांग्रेस नेता को कुछ प्रोटोकॉल के बारे में उन्हें ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि G20 समिट डिनर में गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों की बात करें तो ममता सहित कुल 5 सीएम पहुंचे थे। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए थे।वहीं, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डिनर में नहीं गए थे।डिनर में टीएमसी चीफ ममता के डिनर में शामिल होने पर कांग्रेस भड़क गई।कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने आगे कहा, जब कई गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने डिनर में शामिल होने से परहेज किया तो दीदी (ममता बनर्जी) एक दिन पहले ही दिल्ली चली गईं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक ही कमरे में इस अवसर पर भाग लिया।मुझे आश्चर्य है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें इन नेताओं के साथ डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आना पड़ा। बता दें ममता बनर्जी शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली आ गईं थी, जबकि अगले दिन (9 सितंबर) डिनर पार्टी रखी गई थी।अधीर रंजन ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिनर में शामिल होने के लिए आनन फानन में दिल्ली पहुंचीं।अगर वह डिनर में शामिल नहीं होती तो कुछ नहीं होता। आसमान नहीं गिरता। महाभारत अशुद्ध नहीं हो जाता।कुरान अशुद्ध नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, देश के कई मुख्यमंत्रियों ने डिनर का बहिष्कार किया।इसी बीच TMC ने अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता गैर-भाजपा गुट INDIA के प्रमुख समर्थकों में से एक हैं और कांग्रेस नेता को कुछ प्रोटोकॉल के बारे में उन्हें ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है।टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा कि हर कोई जानता है कि ममता बनर्जी भारत के निर्माणकर्ताओं में से एक हैं और कोई भी उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकता।सेन ने कहा, “चौधरी यह तय नहीं करेंगे कि प्रोटोकॉल के तहत राज्य के मुख्यमंत्री जी20 के डिनर में शामिल होने के लिए कब जाएंगे।बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर को G20 में आए मेहमानों के लिए डिनर होस्ट किया था। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया था। वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी डिनर में शामिल नहीं हुए।
Post View : 68532