बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
यूपी निकाय चुनाव में सभी पार्टियों की तरफ से प्रचार जोरो पर है।वनहीं सीएम योगी भी प्रदेश भर में जनसभाएं कर रहे है।बत्याय जा रहा है कि सीएम योगी ने शुक्रवार और शनिवार को गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में प्रचार करने जा रहे है। जहां वे चार चुनावी जनसभाओं और दो विशेष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी प्रचार के दौरान प्रदेश से माफिया मुक्त राज्य का दावा करते देखे जा रहे है।सीएम योगी के मुताबिक पहले जो माफिया सीना तान कर चलता था अब वह गले में तख्ती लगाकर जान की भीख मांग रहा है, अब माफिया सीना तान कर नहीं चल सकता है।
गौरतलब है कि यूपी में सीएम योगी भयमुक्त प्रदेश के दम पर भाजपा का जोरदार प्रचार करते देखे जा रहे है।सीएम योगी नेआगरा स्थित राजकीय इंजर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा से मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी हेमलता दिवाकर कुशवाहा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की आवास, शौचालय और उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि 9 सालों में जो चमत्कार हुआ वह 70 वर्षों में नहीं हो पाया है।सीएम ने कहा, “6 साल पहले जो लोग यहां आएं होंगे उन्हें आगरा में कूड़े का ढेर देखने को मिला होगा।लेकिन अब जो यहां होंगे उन्हें आगरा स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आया होगा।विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, “पहले सपा-बसपा का फेल इंजन था। अब भाजपा का डबल इंजन है. पहले सपा-बसपा के लोग तमंचे लेकर व्यापारियों से वसूली करते थे, आज तमंचा नहीं, युवा के हाथ में टेबलेट है।कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में गरीबों के घरों पर कब्जा कर लिया जाता था।अब गरीबों को पैसा मिलता है।पहले पटरी व्यवसायियों से वसूली होती थी। लेकिन अब पटरी व्यवसायियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।कहा कि पहले शोहदों का आतंक हुआ करता था।लेकिन अब हमारी सिटी सेफ सिटी हो गई है।आज का युवा टेक्नोलॉजी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग कर रहा है।बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के हिसाब से सीएम योगी का जो कार्यक्रम बना है, उसके मुताबिक वे 13 दिन में लगभग 65 चुनावी सभाएं करेंगे।यानी हर दिन लगभग 5 जनसभा खुद सीएम योगी करेंगे।इसके तहत सीएम योगी 28 अप्रैल को सीतापुर के नैमिष, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर में सभा करेंगे। इसके बाद 29 अप्रैल को सीएम योगी वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों में सभा करेंगे।इसके बाद बीच में एक दिन सीएम योगी 30 अप्रैल को कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे। फिर, सीएम योगी एक मई को मुरादाबाद, प्रतापगढ़ और जौनपुर के साथ ही वाराणसी में एक और जनसभा करेंगे।सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य मंत्रियों के कार्यक्रम भी लगातार जारी किए जा रहे हैं।देखा जाए तो सीएम योगी ने 24 मार्च को निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिमी यूपी से की थी।इस दिन सीएम योगी ने सहारनपुर, शामली और अमरोहा में जनसभाएं की।इसके बाद सीएम योगी ने 25 अप्रैल को रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ में जनसभाएं की।सीएम योगी क्योंकि कर्नाटक के चुनाव में भी स्टार प्रचारक हैं, ऐसे में 26 अप्रैल को वे कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने चले गए।सीएम योगी गुरुवार को मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा के साथ ही राजधानी लखनऊ में भी जनसभाएं की।
Post View : 35962