मुंबई : मुंबई के MIDC पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव चौहान के खिलाफ विभागी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया है यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर परमजीत सिंह डहिया ने MIDC पुलिस थाने का बदनाम ज़माना डांस बार नाइट लवर में चल रही अवैध गतिविधियां की वजह से की गई है चुकी राजीव चौहान की साथ गांठ की वजह से ही यह बार खुले आम कानून की धज्जियां उड़ा रहा था इसी लिए इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने क्राइम ब्रांच की कई टीमों के जरिए कार्रवाई की जिसकी अगुवाई डीसीपी राजतिलक रोशन कर रहे थे हालांकि कार्रवाई के बाद से अब भी पुलिस महकमा पूरी तरह से खामोश है।चूंकि इस डांस बार की गंध से लंबे समय से लोग परेशान थे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी लेकिन MIDC पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव चौहान की मेहरबानी से यह धड़ल्ले से चल रहा था।
मुंबई के दादर इलाके में Bastian पब जो गगन चुंबी इमारत कोहिनूर स्क्वायर के 48 वें माले पर यहां पूरी रात धड़ल्ले से हाई प्रोफाइल पब चलाया जाता है 48 माले पर पूरी रात से लेकर सुबह तक इस पब में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नियम कानून के खिलाफ नंगा नाच किया जाता है यहां पूरी रात डिस्को में शराब शबाब की महफिलें अपने उरूज पर रहती हैं और मजाल है कि यहां कानून के रखवाले शिवाजी पार्क पुलिस थाने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करे।
Bombay Leaks के हाथ लगी कई ऐसी वीडियो है जिसमें यह जाहिर होता ही की कैसे मुंबई पुलिस की नाक के नीचे नियम कानून को ठेंगा दिखाया जाता ही और यह दूंगा दिखाने वाले भी हाई प्रोफाइल लोग हैं यही वजह है कि जमीन पर सतर्क रहने वाली मुंबई पुलिस के इस आसमान पर बने डिस्को के खिलाफ कार्रवाई करने में पसीने छोट जाते हैं।
हालांकि अंदर के इस हिस्से में रोजाना लाखों करोड़ों के वारे न्यारे होते हैं और अंदर पब में किसी को अपने मोबाइल से वीडियो या फोटो निकालने पर पाबंदी है वजह है कि कहीं कोई इस्लाफोटो और अय्याशी के चल रहे नंगे नाच की वीडियो वायरल न हो जाए जिसके बाद मुंबई पुलिस की खिल्ली उड़ाई जाए।क्योंकि जमीन पर स्कॉटलैंड से खुद की तुलना करने वाली मुंबई पुलिस की हकीकत सामने आ जाएगी।
Post View : 52534