बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
राजस्थान के डूंगरपुर में एक समुदाय विशेष का युवक द्वारा प्रेम प्रेसंग के बीच 2 बच्चों की मां को भगाकर कुवैत ले जाने का मामला सामने आया है। युवक पर आरोप है कि उसने वहां उसका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन करवा दिया।इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का बुर्का पहने फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया गया।जिसके बाद महिला के परिजनों को युवती के बाहर होने की खबर लगी।प्रेमी के साथ सोशल मीडिया पर कुवैत में दिखी युवती का नाम दीपिका बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सीमा हैदर और अंजू के बाद अब राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दीपिका का नाम सुर्खियों में है।बताया जा रहा है कि दीपिका अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग विदेश भाग गई है।फिलहाल, दीपिका के पति द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद जांच जारी है। हालांकि अब तक दीपिका का कोई पता नहीं चल सका है।वही इलाके के लोग इस घटना को लव जिहाद की घटना बता रहे हैं।पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भैमई गांव से जुड़ा है। जहां 10 जुलाई को एक महिला दूसरे समुदाय के युवक के साथ घर से बिना बताए विदेश चली गई।बताया जा रहा है कि शादी शुदा महिला के दो बच्चे भी है।महिला की एक बेटी 11 साल की है जबकि बेटा 7 साल का हैम पत्नी के अचानक घर से लापता होने के बाद पति ने चितरी थाने में मामला दर्ज कराया।इस घटना से नाराज लोगों ने बीते दिन एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन भी किया।बता दें कि महिला दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी जबकि उसका पति मुंबई में काम करता था।पति की गैरमौजूदगी में महिला इलाज के लिए अक्सर गुजरात और उदयपुर जाती रहती थी।10 जुलाई को भी वो खुद को बीमार बताकर गुजरात इलाज के लिए गई थी लेकिन 13 जुलाई तक वापस नहीं लौटी।दीपिका के पति मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो गए हैं। दोनों के 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। वह खुद मुंबई में नौकरी करता है। 10 जुलाई को उसकी पत्नी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गुजरात के खेड़ ब्रम्हा (साबरकांठा) चली गई। वह अक्सर बीमार होने की बात कहकर खेड़ ब्रम्हा आना-जाना करती थी। 11 अगस्त को बताया कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
Post View : 87471