बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बहराइच में तबादले के नया स्टेप देखा गया है।यहां जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक ने लाटरी के माध्यम से तबादले करते हुए सभी पैरवी को दरकिनार कर दिया।बहराइच एसपी के मुताबिक जिले की समस्त कोतवाली व थानों पर तैनात दीवान, आरक्षी व महिला आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सभी के तबादले किए गए हैं।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तीन साल से थानों व कोतवालियों में जमे पुलिसकर्मियों ने तबादले की आहट से अपने मनपसंद स्थल पर तैनाती को लेकर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की चौखट नापी।बावजूद इसके पुलिस अधीक्षक ने पैरोकारी को दरकिनार कर लाटरी के माध्यम से उनकी तैनाती की। जिले में क्षेत्राधिकारियों के छह सर्किल हैं इसमें पयागपुर नानपारा कैसरगंज मिहींपुरवा महसी सदर शामिल है। जनपद के अंदर क्षेत्राधिकारियों यानी सीओ सिटी के छह सर्किल हैं, इसमें पयागपुर, नानपारा, कैसरगंज, मिहींपुरवा, महसी, सदर शामिल है। सर्किलों के तहत पांच कोतवाली जिनमें कैसरगंज, मूर्तिहा, नानपारा, नगर व देहात कोतवाली शामिल है। एक महिला थाना समेत 18 थाने भी शामिल हैं। एसपी के मुताबिक कोतवाली व थानों पर तैनात दीवान, आरक्षी व महिला आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सभी के तबादले किए गए हैं। बहराइच पुलिस के मुताबिक जिले में जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है वे तीन साल से एक ही जगह तैनात थे। इन सभी की तैनाती लाटरी के माध्यम से की गई है। इससे पहले जिले के 21 निरीक्षकों के तबादले शासन के निर्देश पर गैर जिले में किया जा चुका है। फखरपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, रिसिया के शैलेश कुमार सिंह व कोतवाल नानपारा रहे हेमंत कुमार गोंड भी शामिल थे।
Post View : 88576