बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में 2 घंटे से भी ज्यादा भाषण दिया।इस दौरान उन्होंने न सिर्फ विपक्ष पर हमला किया बल्कि उनके निशाने पर समाजवादी रही।सीएम ने भाषण के दौरान शिवपाल यादव को रास्ता बदल लेने की सलाह दे डाली। उन्होंने कई बार विपक्षी विधायक शिवपाल यादव पर हल्के-फुल्के अंदाज में व्यंग्य करते हुए सपा नेता शिवपाल के कांधो पर बंदूक रखकर अखिलेश को भी निशाने पर लिया।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंदाज में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। शायराना अंदाज में शिवपाल का नाम बार-बार लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा। योगी के इस अंदाज पर सदन में लगातार ठहाके गूंजते रहे।जहां उन्होंने विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी। आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने मक्का नहीं खरीदी। अखिलेश यादव ने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा है, अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि डेरी सेक्टर मदद कर सकता है किसानों की आए बढ़ाने के लिए। इस सेक्टर को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है, हम भेंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेरी प्लांट बंद है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिवपाल यादव का नाम कई बार लिया। उनकी तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा कि आपके रिहर्सल में कमी रह गई है। योगी ने शिवपाल को नसीहत भी दी, कहा कि ये लोग आपकी कीमत नहीं समझेंगे, आपको अपना रास्ता चुन लेना चाहिए।अखिलेश पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी ने शिवपाल से कहा कि कहा कि चच्चू कुछ तो सिखाया करो, समय का सदुपयोग करो। चच्चू अगर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो 27 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं। अभी से तय कर लो आप।
सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे के बीच द्वंद्व का शिकार होती रही। भतीजे को लगता था कि चाचा हावी ना हो जाएं, इसलिए पैसे नहीं देते थे।उन्होंने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है। शिवपाल जी को ये बताना चाहिए।योगी को उन्हीं के अंदाज़ में जवाब देते हुए सपा नेता शिवपाल भी चुटकी लेने से नहीं चूके। सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनको मंत्री पद की शपथ जल्द दिला दीजिए नहीं तो ये मेरी तरफ फिर आ जाएंगे। दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने पिछला विधानसभा चुनाव सपा के साथ लड़ा था, लेकिन कुछ दिन पहले वह भाजपा गठबंधन में शामिल हो गए।
Post View : 68457