बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई पुलिस को धमकी मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई दो और साथ में 500 करोड़ रुपये भी, अन्यथा गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर हमला होगा’, ये धमकी भरा ईमेल गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब मुंबई पुलिस को मिला है।
दरअसल गुरुवार की सुबह 10 बजे के क़रीब पुलिस कंट्रोल रूम में एक ईमेल आया। इस ईमेल में पुलिस को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने सरकार से 500 करोड़ रुपए और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की मांग की। इसके साथ ही मेल में लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वह गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर हमला कर देगा। वहीं मुुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे मेल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। इस मेल के बारे में दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। दरअसल आईआईसी वर्ल्ड कप मैच 2023 को लेकर ये धमकी के बाद पुलिस सर्तक है।क्यूंकि गुजरात के इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाने हैं।धमकी भरे ईमेल में भी लिखा गया है कि भारत में हर चीज आसानी से बिकती है, हमने कई चीजें खरीदी हैं। मेल में ये भी दावा किया गया है कि कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा लो…लेकिन हमसे उसे नहीं बचा पाओगे।यही नही धमकी भरे ईमेल के जरिये मुंबई पुलिस से मेल पर ही जवाब भी मांगा गया है।फिलहाल मुंबई पुलिस साइबर पुलिस के साथ मिलकर अब इस मामले की जांच कर रही है।बता दें कि मुंबई पुलिस को ऐसी धमकियां कई बार आ चुकी हैं। इससे पहले सितंबर महीने में पुलिस कंट्रोल रूम में ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था। धमकी देने वाले ने कहा था कि दो पाकिस्तानी भारत में समुद्री मार्ग से आ रहे हैं और वो शहर के ऐतिहासित ताज होटल को बम से उड़ाने वाले हैं। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की, तो पता चला कि जिस नंबर से धमकी भरा फोन आया था, वो नंबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रजिस्टर है।इसके बाद उसकी लोकेशन मिली कि कॉलर मुंबई के सांताक्रुज इलाके में था और फिर क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक और उनकी टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
Post View : 95251