मुंबई : हैदराबाद से मुंबई बकरे की आड़ में बकरा बनाने वाले मौलवी का भंडाफोड़ होने के बाद मौलवी को न केवल मुंबई से रुसवा होकर हैदराबाद जाना पड़ा बल्कि हैदराबाद में भी इस फर्जी बकरे की मन गढ़त लिखावट का पर्दा फाश हुआ है यही वजह है की बकरे को किसी ने खरीदना तो दूर की बात उसे देखा भी नहीं।
बकरईद से पहले हैदराबाद के अल्लाहपुर बोराबंदा इलाके में मदरसा फैजान आयशा के संचालक मदरसा अब्दुल वहीद नाम के शख्स के द्वारा एक बकरे के बारे में बताया जा रहा है की एक बकरा जिस पर अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ है इस बकरे की कीमत एक करोड़ गियारह लाख सात सौ छियासी रुपये बताई जा रही है।आश्चर्य की बात यह है कि वह इस लूट मार को उपहार बताते हुए इस्लाम और धर्म का हवाला दे रहे थे।
लेकिन जब इसकी वास्तविकता का पता चला तो यह जानकारी सामने आई की इस तरह से कुछ भी नहीं लिखा बल्कि इस मदरसे के मौलवी ने मन घड़त तरीके से इसका झूठा प्रोगेंडा फैलाया यही नहीं इसकी एडवर्टाइज के लिए मुंबई में जिन अखबारों में इश्तेहार दिए गए उनके पैसे देने के बजाए यह मौलवी भाग गए इसमें एक ट्रैवल एजेंट भी शामिल है जो मिलकर मुंबई में बकरे की आड़ में लोगों से अच्छी खासी रकम ऐंठने का प्लान बनाया था जिसमें यह कामयाब न होसके।
Post View : 52471