
बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई में एक हेयरस्टाइलिश प्रेम प्रसंग की बलि चढ़ गई।प्रेमी ने अपनी पत्नी का सहारा लेकर 28 साल की युवती को बाल्टी के पानी में डुबोकर मार डाला।इस कांड में आरोपी की पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने में अपने पटक की मदद की। आरोप है की आरोपी की पत्नी ने शव को सूटकेस रखा। इसके बाद उन दोनों ने स्कूटी से 150 किमी दूर गुजरात जाकर शव को नाले के पास फेंक दिया।यही नही इस कांड को अंजाम देने वे अपनी दो साल की बच्ची को भी अपने साथ ले गए थे।ताकि किसी को उनपे कोई शक न हो सके।पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय आरोपी पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर है। उसने 9 अगस्त को अपनी 28 साल की प्रेमिका को नायगांव स्थित घर पर पानी की बाल्टी में डुबो कर मार डाला। पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी ने शव को सूटकेस में रखने में उसकी मदद की।इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को गुजरात के वलसाड में एक नाले के पास फेंक दिया। किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी दंपति अपने दो साल की बेटी को भी शव फेंकने साथ ले गए। पुलिस ने आरोपी मनोहर शुक्ला को मंगलवार तड़के वसई स्थित उनके एवरशाइन घर से गिरफ्तार करने के बाद उसकी पत्नी पूर्णिमा को भी गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में मृतका की बहन ने अगस्त में अपनी मृतक बहन के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक नैना महत के लापता होने के लगभग एक महीने बाद उसकी हत्या का पता तब चला जब पुलिस ने उसके शादीशुदा प्रेमी मनोहर से पूछताछ की। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि मृतक नैना घर से बाहर नहीं निकली थी। जबकिं 9 अगस्त को मृतक नैना मनोहर के साथ घर लौटी थी। सख्त पूछताछ के बाद सामने आया कि आरोपी मनोहर ने नैना महत की हत्या कर दी। दरअसल, नैना एक हेयर स्टाइलिस्ट के साथ फिल्मों में भी काम करती थी।उसने आरोपी मनोहर के खिलाफ साल 2019 में बलात्कार, चोरी और हमले की शिकायतें दर्ज कराई थी।मनोहर इन शिकायतों को नैना से वापस लेने का दबाव बना रहा था। लेकिन नैना के इनकार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।रिपोर्ट के अनुसार, नैना और मनोहर 2013 में वसई में पड़ोसी थे। एक साल बाद वे रिश्ते में आ गए। 2018 में मनोहर ने नैना को धोखा देकर अन्य लड़की पूर्णिमा से शादी कर ली मगर नैना से रिश्ता जारी रखा। 2019 की शुरुआत में जब पूर्णिमा को अपने पति मनोहर और नैना के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने मनोहर से पूछताछ की।मनोहर ने पुलिस को बताया कि नैना ने जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद वह गुस्से में आ गया। वह उसके बालों को खींचकर बाथरूम में ले गया और पानी से भरी बाल्टी में उसका सिर डुबो दिया। इसके बाद वह ऑफिस चला गया।सीसीटीवी फुटेज में मनोहर को दिन में दो बार बिल्डिंग में घुसते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में देखा जा सकता है कि मनोहर ट्रॉली बैग के साथ बिल्डिंग से बार जाते हुए देका जा सकता है। उसके साथ उसती पत्नी और बेटी भी हैं। मनोहर की पत्नी पूर्णिमा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है। पुलिस ने कहा कि मनोहर के हत्या की बात कबूल करने के बाद जांच में नाले के पास से नैना का क्षत-विक्षत शव मिला था। टैटू के आधार पर शव की पहचान नैना के रूप में की गई।
Post View : 68459






























