
बॉम्बे लीक्स , मुंबई
सनी देओल की आईकॉनिक फिल्म ‘गदर” का सिक्लवल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस में गदर जरूर मचा रहा है,लेकिन इसी बीच सनी की जिंगदी में ग़दर मच गया है।देश के नामी बैंक “बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने सनी के जीवन का ग़दर शुरू कर दिया है। सनी पर बैंक का 55 करोड़ रुपए का बकाया होने के कारण वसूली के लिए सनी का आलीशान मुंबई विला नीलाम होने जा रहा है।इसके लिए बैंक की तरफ से सनी को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को करीब 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस जारी किया गया है।इस लोन में गारंटर के तौर पर एक्टर धर्मेंद्र का नाम लिखा गया है।बैंक ने सनी देओल से 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भेजा है।रकम की अदायगी न होने पर जुहू के सनी विला की बिक्री का नोटिस लगाया गया है। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं।11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।यही वजह है कि इतने बड़े अभिनेता पर करोड़ों का बकाया न चुकाने का आरोप हैरान करने वाला है।सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 10 दिन में ही 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।ऐसे में ऑफ बड़ौदा की मुंबई शाखा की ओर से अखबारों में सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी की सूचना जारी की है। इसके अनुसार, 55 करोड़ रुपए के ऋण और ब्याज की वसूली के लिए सनी विला को नीलाम किया जा रहा है। विला की नीलामी 25 सितंबर को होगी, जिसके लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है।सनी दओल के लोन लेते समय उनके पिता धर्मेंद्र गारंटर बने थे।अब देखने वाली बात यह है कि नीलामी से पहले ही सनी देओल मामले को सुलझा लेते हैं, या फिर सनी का विला नीलाम हो जाएगा।देखा जाए तो सनी देओल इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘गदर 2′ थिएटर्स में धमाल मचा रही है। पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 9 ही दिन में ऐसी कमाई कर डाली है कि ये बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। 90s में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे सनी ने बीच के दो दशक में काफी स्ट्रगल देखा और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं।वही गदर 2’ जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ को भी टक्कर दे सकती है। 2001 में आई ‘गदर’ में सनी का निभाया तारा सिंह का किरदार, आजतक बड़े पर्दे पर इतना पॉपुलर है कि सीक्वल में भी जनता इसे खूब प्यार दे रही है।
Post View : 68797






























