बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार सुबह बाबा हरिदास नगर इलाके में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि ED अधिकारी बनकर 6 बदमाश हथियारों के साथ घर में दाखिल हुए. इसके बाद घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए।इस डकैती को अंजाम देकर बदमाश के घर से फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी।जिसके बाद दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने एक कार को नरेला में पिकेट लगाकर पकड़ लिया और करीब 50 लाख रुपए बरामद किए।
दरअसल दिल्ली में हुई फ्रॉड की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है।जहां राजधानी दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर के एक घर में शनिवार को कुछ लोग खुद को ईडी का अधिकारी बताकर अंदर घुस गए। बताया कि यहां हवाला का पैसा छुपाया जा रहा है। घर वाले भी कुछ नहीं समझ पाए। सरकारी एजेंसी का धौंस दिखाकर 3 करोड़ रुपये नकज जब्त कर लिए और यह कहकर वहां से भाग गए कि अगले दिन परिवार के सदस्य पूछताछ के लिए आएं। फर्जी ईडी के अफसर बन रेड डालने वालों के बारे में जब पता चला को परिवार वाले भी सन्न रह गए। क्योंकि वो लोग तो ईडी से थे ही नहीं। आइए जानते हैं कि कैसे फर्जी जांच अधिकारी बनकर कुछ बदमाशों ने घर से इतनी बड़ी रकम पार कर दी।पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात में आठ बजे कुछ खाने गए थे। तभी कार सवार पांच से छह लोग उसके घर आ गए। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताया, बदमाश उसे लेकर मित्राऊं और सुरखपुर इलाके में दो घंटे तक घुमाते रहे और फिर घर से पैसे लेकर फरार हो गए, पुलिस ने एक आरोपी सोनीपत निवासी विक्की को पकड़ा है, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।द्वारका के इस घर में रेड मारने वाले और खुद को ईडी बताने वाले बदमाशों की हरकत पर घर के एक सदस्य को पहले ही शक हो गया था। जब वो लोग एंटर हुए और छापा मारा जा रहा था तब भी शक गहराया। पीड़ित के अनुसार,पुरुष दो कारों में आए थे, जिन पर कोई सरकारी चिन्ह नहीं था, उनके पास पिस्तौल थे और उनका व्यवहार बिल्कुल पेशेवर जैसा नहीं था। उनके जाने के बाद उसने रात करीब 1.15 बजे पीसीआर को फोन किया। इसके बाद बदमाशों का पीछा किया गया, जिससे चार संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई और शनिवार देर रात 1 करोड़ रुपये बरामद हुए।
Post View : 95484