बॉम्बे लीक्स ,बिहार
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आने से पहले से ही जमकर बवाल हो रहा था।कहीं समर्थन तो कहीं विरोध जताया जा रहा था।आरजेडी (RJD) के कई नेताओं ने कहा था कि बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं।हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बाबा के बयान का भी खूब विरोध हो रहा था।हालांकि अब बागेश्वर बालाजी शास्त्री बिहार में है।अब बाबा बिहार में अपने कार्यक्रम स्थल तरेत पाली वैष्णो पीठ भी पहुंच चुके हैं। बाबा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की आरती के साथ की।धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान आरती में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी , पूर्व मंत्री नीरज बबलू शामिल हुए।
बिहार पहुँचकर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों तक वे बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनाएंगे।बागेश्वर बाबा ने कहा कि पूरे रास्ते में मुझे पागल ही पागल दिखे।उन्होंने कार्यक्रम में आए भक्तों से पूछा कि आप पांच दिन के लिए तैयार हैं न। आगे बाबा ने कहा कि बिहार भक्ति का राज्य है।भक्तों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम आपका मुंह देखकर यह नहीं कह रहे हैं। बिहार जानकी जी की भूमि है।माता जानकी जी भक्ति की देवी हैं, इसलिए बिहार भक्ति का राज्य है।कहा कि बिहार वो भूमि है जिसने शून्य दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बिहार राममय नहीं हो जाता है वो बिहार आते रहेंगे। बागेश्वर सरकार ने कहा कि रामचरितमानस लोगों को जगाने का काम करती है।कथा के दौरान थोड़ी देर के लिए लाइट कट गई तो बाबा ने कहा कि जल्दी ठीक करो भाई।बता दें कि वहीं प्रदेश सरकार में बैठी पार्टियां खासकर राजद धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के खिलाफ मुखर होकर उनके कार्यक्रम का विरोध कर रही थी।ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इशारों-इशारों में तेज प्रताप यादव को भी अपने निशाने पर लिया। बाबा को पटना एयरपोर्ट पर रोकने का दावा करने वाले राजद नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह यहां हिंदू-मुसलमान करेंगे तो उनका विरोध होगा।ऐसे में बाबा ने साफ कहा कि हम राजनेता नहीं हैं। हम हिंदू-हिंदू करनेवाले हैं हिंदू-मुस्लिम नहीं।उन्होंने यहां एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की मांग को दोहराया और कहा कि इसमें गलत क्या है।उन्होंने यह भी कहा कि बिहार हमार बा हो, सब ठीक बा।दरअसल बाबा एयरपोर्ट से निकलने से पहले मीडिया से भी मुखातिब भी हुए औप उन्होंने यहां साफ कह दिया कि उनके दिल में बिहार बसता है। बाबा ने बिहार में अपनी सुरक्षा और अपने भव्य स्वागत को लेकर कहा कि यहां कोई दिक्कत नहीं है।बिहार को उन्होंने अपनी आत्मा बताया और कहा कि बिहार हमारे दिल में बसता है।उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोगों जैसा दिल कगीं के लोगों का नहीं होता है।बाबा ने दावा किया कि बिहार में अब बहार आएगी।
Post View : 58100