बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार में अजीत पवार के शामिल होने के बाद से राज्य की सियासत में हलचल तेज़ है। ऐसे में एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार दोनों ही अपने-अपने खेमे की ताकत को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। वही अजीत और शरद दोने नेता अपने अपने गुट को को मजबूत करना चाह रहे है।इसी बीच हाल ही में जेल से जमानत पर वापस आए नवाब मलिक से मिलने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार उनके निवास पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों नेताओं की हुई मुलाकात के बाद कयासो का बाज़ार गर्म है कि नवाब दोनों गुट में से शरद या अजित किसका साथ पसंद करेंगे।
गौरतलब है कि बीते 15 अगस्त को अजित पवार गुट का समर्थन करने वाले नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी नवाब का हाल लेने उनके घर पहुंचे थे। वहीं अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के नेता अजित पवार राज्य के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ के साथ बुधवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक से मिलने पहुंचे।हालांकि नवाब मलिक और अजीत पवार की मुलाकात के बीच क्या बातचीत हुई ,इसबारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर जानकारी नही दी गई।वहीं बताया जा रहा है कि एनसीपी के दोनों गुटों की तरफ से मलिक से औपचारिक मुलाकात हो रही है।देखा जाए तो नवाब मलिक को जमानत मिलने के बाद एनसीपी के दोनों धड़ों ने खुशी मनाई थी। अजित पवार गुट ने अपने पार्टी कार्यालय के बाहर मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की थी। वहीं, शरद पवार कैम्प के जितेंद आव्हाड ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिठायी बांटी और पटाखे फोड़े थे।नवाब मलिक को 14 अगस्त को ही मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल से छुट्टी होकर घर आए हैं। उसके बाद से ही उनका हाल जानने करीबियों और हितैषियों का तांता लगा है।नवाब मलिक को कथित तौर पर भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े एक मामले में फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।जिसके बाद खराब स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी। गिरफ्तारी के डेढ़ साल बाद मलिक 14 अगस्त की रात करीब आठ बजे उपनगरीय कुर्ला के अस्पताल से छुट्टी होकर घर पहुंचे। न्यायिक हिरासत में उनका इलाज चल रहा था।दरअसल नवाब मलिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके जेल में रहते हुए ही एनसीपी में फूट पड़ गई। अजित पवार बीजेपी के साथ चले गए और डिप्टी सीएम का पदभार संभाला। वहीं, शरद पवार ने साफ कहा कि वो बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे। अब ऐसे में नवाब मलिक का फैसला देखना होगा कि वो किस तरफ झुकेंगे।
Post View : 87464