बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एलजी को मिले पावर के बाद आप पार्टी काफी आग बबूला है।जिसकी धधक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने मंच पर भी दिखाई। सीएम केजरीवाल ने कहा, “भले ही दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिये गए हैं। लेकिन हम दिल्ली वासियों के अधिकार को वापस दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।वही केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि हमारी सरकार की तरफ से दी जा रही फ्री सुविधा जारी रहेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को नमन करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन पूरे देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला दिन है। हमें अपने राष्ट्र को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रहने की जरूरत है। इस दौरान दिल्ली सीएम ने अपने सरकार की नीतियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली दिल्ली सरकार उनकी हर सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है।दिल्ली वालों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि उनकी फ्री की सुविधाएं निरंतर जारी रहेगी और दिल्ली की तस्वीर को बदलने के लिए सेवा मामले से जुड़े कानून के बावजूद लगातार काम करती रहेगी। झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जो मर्जी हो जाए, जो मर्जी पावर छीन ले, लेकिन वे दिल्ली के लोगों को दोबारा उनका हक दिलाएंगे और जो काम चल रहे हैं, वे चलते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में तीन मुख्य चीजों पर काम करना है। अब हर घर में 24 घंटे पानी, यमुना की सफाई और टूटी सड़कों की मरम्मत व साफ-सुथरा बनाना उनकी प्राथमिकता है।वही दावा किया कि जो छीने गए है तो दिल्ली वासियों को वे सभी अधिकार वापस दिलाएंगे और इसके लिए जो मुनासिब होगा करेंगे।अगर मुझे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो भी जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिकार बेशक छीन लिये गए, लेकिन सारे काम चलते रहेंगे। फ्री बस सर्विस, बिजली, पानी सब मिलते रहेंगे।अपने भाषण के दौरान सीएम केजरीवाल ने विकास के कामों की रफ्तार थोड़ी मंद पड़ने की शंका भी व्यक्त कर दी है।बता दें कि आम आदमी पार्टी अब सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर मोदी सरकार को घेरने में जुट गई है। आप नेताओं ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का असली चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया है। आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएजी के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे 18 करोड़ रुपये प्रति किमी की लागत से बनना था, लेकिन मोदी सरकार ने इसकी लागत बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये प्रति किमी कर दी।
Post View : 68458