बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं।कारण, सीबीआई ने सीएम आवास रेनोवेशन मामले में केस दर्ज किया है।रिनोवेशन मामले के कथित घोटाले की जांच का आदेश सीबीआई को गृह मंत्रालय ने दिए हैं।कुछ माह पहले इस संबंध में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्ट को पत्र लिखकर जांच किये जाने की मांग की थी।दिल्ली एलजी की मांग के अनुकूल गृह मंत्रालय ने आधार मानकर सीबीआई से जांच कराने की अनुमति दे दी है।वही इस मामले को लेकर आप ने कहा, ”बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इससे बीजेपी की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी।
गौरतलब है कुछ महीने पहले ही एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अरविंद केजरीवाल के बंगले के अंदर की तस्वीरें सामने आई थी। इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रही थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीएम केजरीवाल के इस बंगले के रेनोवेशन में सीएम आवास में एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई थी।इस तरह कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था।आरोप यह भी है कि सीएम आवास में विदेश से इंपोर्ट किए गए मार्बल यूज हुए थे।वहीं अब इस पूरे कथित घोटाले कि जांच सीबीआई करेगी।इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।वहीं अब सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है।पार्टी की तरफ से कहा गया है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।इससे बीजेपी की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी।इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया।अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है। लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है।बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने भी आरोप लगाए हैं।कहा गया है कि कोविड के दौर में 1 सितम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब बड़े से बड़ा उघोग व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था।दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था और दिल्ली सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिये थे।कोविडकाल के पीक के 16 माह के दौर में अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है।
Post View : 84654