बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई के बांद्रा में परिवार के समुद्र के किनारे घूमना एक परिवार के लिए काफी महंगा पड़ा। रविवार की शाम ज्योति सोनार नाम की महिला अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के पास समुद्र की विशाल लहर में बह गई।उसके पति मुकेश और उनके तीन बच्चे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को असहाय होकर देखते रहे।
मुँबई समंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक कपल समंदर किनारे बैठकर फोटो क्लिक कराता दिख रहा है। इसी बीच पीछे से समंदर की तेज लहरे आती हैं और कपल को बहा ले जाती हैं। मौके पर मौजूद लोग किसी तरह पुरुष को तो बचा लेते हैं, लेकिन महिला तेज लहरों में बह जाती है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल की महिला ज्योति सोना अपने पति मुकेश और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने मुंबई के बांद्रा में बैंडस्टैंड पर गए थे। इसी दौरान दंपति एक पत्थर पर बैठकर फोटो क्लिक करा रहे थे। उनकी बेटी फोटो क्लिक कर रही थी। तभी दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई और समंदर से उठी तेज लहर महिला को बहा ले गई।परिजनों के मुताबिक पीड़ित परिवार ने शुरू में जुहू चौपाटी जाने की योजना बनाई थी, लेकिन हाईटाइड के कारण उन्हें समुद्र तट में प्रवेश करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद पूरा परिवार बांद्रा की ओर जाने का फैसला किया।लेकिन परिजनों का यह फैसला उनके लिए खतरनाक साबित हुआ।क्योंकि बांद्रा पर पहुंचने पर परिवार तस्वीरें लेने के लिए समुद्र के करीब गया,लेकिन उनकी किस्मत में खुशियां नही लिखी थी,और अचानक उनके साथ यह घटना हो गई। वीडियो में महिला की चीखें सुनी जा सकती है। पीड़ित परिवार नवी मुंबई के रबाले के रहने वाले मुकेश है।उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति को बचाने की कोशिश की और साड़ी पकड़ी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच कुछ लोग दौड़े और मुकेश को किसी तरह पकड़कर बाहर निकालने में सफल हो गए।घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस से संपर्क किया।मौके पर पुलिस, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।इसके बाद बीते रविवार दोपहर तक समुद्र में डूबने के बाद ज्योति सोनार के लिए खोज और बचाव अभियान चलाया गया।काफी मशक्कत के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने ज्योति सोनार का शव बरामद किया।
Post View : 87958