बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया है। अय्यर ने कहा, ‘जब बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, उस दौरान नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे। वे भारत को हिंदू राष्ट्र बताते थे। भाजपा के पहले प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपयी नहीं बल्कि पीवी नरसिम्हा राव थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी ही पार्टी के लीडर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को ‘सांप्रदायिक’ बताया है।अय्यर ने कहा कि पी वी नरसिम्हा राव भाजपा के पहले प्रधानमंत्री थे।दिल्ली में अपनी आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ ए मावेरिक’ के विमोचन दौरान कांग्रेस नेता ने ये बात कही।इसके अलावा उन्होंने कश्मीर, पाकिस्तान सहित कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।अय्यर के इन बयानों पर नरसिम्हा राव के पोते और भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपने ही नेताओं को मौत के बाद अपमानित करना कांग्रेस की संस्कृति रही है। वे गांधी परिवार को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद बीजेपी (BJP) भी हमलावर हो गई है।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) के बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) और गांधी परिवार को निशाने पर ले लिया है। संबित पात्रा ने गुरुवार (24 अगस्त) को कहा कि ये शब्द मणिशंकर अय्यर के हैं, लेकिन सोच गांधी परिवार की हैम मणिशंकर अय्यर गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं। गांधी परिवार की बातों को ही मणिशंकर अय्यर अपने बयानों में व्यक्त करते हैं. मणिशंकर अय्यर फिर से प्रकट हुए हैं।उन्हें फ्रिंज एलिमेंट कहा जाता है, लेकिन वो फ्रिंज एलिमेंट नहीं हैं।अय्यर ने यह बातें बुधवार को अपनी बुक के लॉन्चिंग प्रोग्राम में कहीं। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। इसके बाद एक दूसरे इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि नरसिम्हा बस लालकृष्ण आडवाणी का कहना सुनते रहे। उन्हीं के नेतृत्व में बाबरी मस्जिद और धर्मनिरपेक्षता को बर्बाद किया गया।बता दें कि अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)’ बुधवार को लॉन्च की गई। इसमें उन्होंने अपनी लाइफ के शुरुआती 50 सालों के अनुभवों के बारे में बताया है।उन्होंने राजीव गांधी के PM बनने पर लिखा- मैंने सोचा कि एयरप्लेन उड़ाने वाले व्यक्ति अब देश कैसे चलाएगा, लेकिन उनका कार्यकाल देखने के बाद मैंने उनके काम की तारीफ की।
Post View : 87461