
बॉम्बे लीक्स ,छत्तीसगढ़
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा अपने फायदे के लिए और देश के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस को बदनाम करती है।कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के कामों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की भाजपा की पुरानी आदत है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “बीजेपी पूछती है 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया।तो सुनो 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और अब तुम PM भी बन गए।अब तुम बताओ कि देश के लिए आपने क्या किया, उसका हिसाब दीजिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। खड़गे ने INDIA गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम ने मणिपुर हिंसा के संबंध में सांसद राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय पीएम मोदी पंडित नेहरू और कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाते रहे और दावा किया कि देश में सब कुछ मोदी ने किया है।खड़गे ने कहा कि जिस देश में खाने की कमी थी, आज उसी देश में अनाज के भंडार हैं। कांग्रेस ने ही फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को भोजन देने का काम किया था। मोदी सरकार चीन-पाकिस्तान की बात करती रहती है और कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया? इंदिरा गांधीजी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आपने क्या किया?खड़गे ने मणिपुर में अशांति की तुलना छत्तीसगढ़ की स्थिति से करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और लोगों से पूछा कि क्या दोनों राज्यों के बीच कोई समानता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से की और यह राज्य के लोगों का अपमान है। पीएम मणिपुर जाने से डरते हैं। वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए।कहा कि अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनावों में संविधान को बचाने और देश में भाई-चारे को बरकरार रखने के लिए इसे सत्ता से बेदखल करना जरूरी है। खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित भरोसे के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों में वह पार्टी के सत्ता में वापसी के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है और भाजपा यहां मुकाबले में ही नही है, हमें पूरी ताकत अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनावों में लगानी है और राज्य की सभी सीटों पर हमें जीत दर्ज करनी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नफऱती राजनीति और संविधान को बचाने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को किस तरह से कमजोर किया जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। संविधान को बचाने एवं भाई चारे को बरकरार रखने में कांग्रेस अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा रही है। मुबंई में इसी महीने हमारे 26 पार्टियों के इंडिया गठबंधन की फिर बैठक हो रही है, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ अगले चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श कर इसे और आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रवैये की तीखी आलोचना की और कहा कि उनके संसद में नहीं आने और इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखऩे के कारण इंडिया गठबंधन को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
Post View : 85483





























