बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई में बच्चा सप्लाई करने वाले एक बड़े रैकेट को गिरफ्तार किया गया है।गैंग में गिरफ्तार आरोपियों में 6 महिलाये भी शामिल है। गिरफ्तार गैंग पर आरोप है कि इन्होंने एक नवजात को 5 लाख में बेचकर सौदा किया था।रिपोर्ट के मुताबिक इस गिरोह में एक फर्जी डॉक्टर भी शामिल थी।आरोपियों पर आईपीसी की धारा 370 (लोगों की तस्करी), बाल न्याय (बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण) अधिनियम और महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिसनर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि उपनगरीय मुंबई के ट्राम्बे क्षेत्र में एक फर्जी नर्सिंग होम चलाया जा रहा है और परिसर में बिना किसी दस्तावेज के एक महिला को पांच लाख रुपये में एक बच्चा बेचा गया है।एक जाल बिछाकर दो महिलाओं को पकड़ लिया और उनके कब्जे से एक बच्चे को बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने गिरोह में शामिल चार अन्य महिलाओं के बारे में जानकारी दी जिनमें से एक फर्जी चिकित्सक है। आरोपियों में से एक महिला पर इसी तरह के अपराध के छह मामले भी दर्ज हैं।बता दें कि इन दिनों बच्चा सप्लाई की खबरे काफी सामने आ रही है।कुछ माह पहले भी मुंबई उपनगरीय मानखुर्द में पुलिस ने बच्चा बेचने का रैकेट चलाने के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया था।यह घटना तब सामने आई जब मानखुर्द निवासी एक व्यक्ति की चार महीने की बेटी लापता हो गई थी। इस घटना को लेकर लापता हुई बेटी के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी शर्मिन खान और उनके पति सिद्धीके खान ने शुक्रवार को उनकी चार महीने की बेटी का अपहरण कर लिया है।इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बच्ची को रिकवर किया।जिसके बाद बच्ची अपने माता-पिता से दोबारा मिल पाई थी।इस मामले में आरोपी शरमीन, सिद्दीकी, फरजाना और आशा पवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।जबकिं इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही थी।बता दें कि साल 2017 में बच्चा चोरी मामले में जूलिया फर्नांडिस को मुंबई के वडाला में गिरफ्तार किया गया था।कथित तौर पर उसपर बच्चा बेचने का रैकेट चलाने के आरोप था।गिरफ्तारी के बाद जूलिया काफी माह बाद जमानत पर बाहर आई थी। जूलिया को लेकर जो खुलासा हुआ था तो उसके मुताबिक वो कथित तौर पर व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को ‘बिक्री के लिए उपलब्ध’ नवजात शिशुओं की तस्वीरें भेजकर उन्हें लाखो रुपये में बच्चा बेचकर सौदा करती रही।
Post View : 84965