बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट CMM महिमा राय सिंह ने मामले को MP/MLA अदालत में ट्रांसफर किया है। CMM महिमा राय सिंह ने मामले को ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया है।अब ACMM हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन अब तक गिरफ्तारी नही की।दिल्ली पुलिस का तर्क है कि जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।वहीदिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर अब सुनवाई होने जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर 27 जून को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।ऐसे में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।सांसद पर नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और कई तरह के आरोप लगाए हुए है जिनमें 6 बालिग महिला पहलवानों के अलावा एक नाबालिग पहलवान ने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही नाबालिक महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता का बयान दर्ज किया और कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।ऐसे में बृजभूषण सिंह को पॉक्सो मामले में क्लीन चिट दी जा चुकी है।बता दें कि महिला पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं। केंद्र सरकार जनवरी 2023 में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाडि़यों से किए वादे को पूरा करने में विफल रही। खिलाड़ियों को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जब खिलाड़ियों ने अपना विरोध जारी रखा और 28 मई को दिल्ली में एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला तो केंद्र सरकार की दिल्ली पुलिस ने उनके विरोध मार्च का क्रूरता से दमन किया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें जतर-मंतर पर उनके शांतिपूर्ण विरोध स्थल में हटा दिया गया।
Post View : 76435