बॉम्बे लीक्स ,नई दिल्ली
दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। अब सीबीआई भी उनसे पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री से कथित शराब घोटाले में पूछताछ होगी। सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है।आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्यमंत्री सीबीआई के सामने रविवार को पेश होंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में शराब घोटाले की आंच अब सीधे सीएम कुर्सी तक पहुंच गई है।जिसकी जद में खुद अरविंद केजरीवाल आ गए हैं। इस मामले में लगातार जांच और पूछताछ कर रही सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। पूछताछ की तारीख सामने आने के बाद, आम आदमी पार्टी जहां एक ओर प्रतिशोध और बदले की राजनीति का आरोप लगा रही है, तो वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि उनके पास दिल्ली के सीएम के खिलाफ सबूत हैं, जिसके आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।वहीं सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। कहा कि CBI का ये समन बीजेपी का बतौर ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है।आप की तरफ से कहा गया है कि हम नहीं डरते है तुम्हारी CBI-ED से।तो वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि उनके पास दिल्ली के सीएम के खिलाफ सबूत हैं, जिसके आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में ईडी की ओर से अभी जल्द ही चार्जशीट दायर की गई थी। इसके अनुसार, सीएम केजरीवाल ने शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम कॉल पर बात की थी। ये बातचीत आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर ने कराई थी। ईडी के मुताबिक, पिछले साल 12 और 15 नवंबर को पूछताछ के दौरान समीर महेंद्रू ने अधिकारियों को बताया था कि विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात तय की थी।लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो विजय ने उनसे फेसटाइम कॉल पर सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई थी।आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई के मुख्यमंत्री को दिए गए नोटिस से उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है, न ही पार्टी और न ही केजरीवाल डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं। संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई के नोटिस पर मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को पेश होने जाएंगे। कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री और उनके दोस्त के बारे में पैसे को लेकर जो बात सामने रखी थी, उसी के चलते यह नोटिस केजरीवाल को आया है। केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
Post View : 75898