बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
भाजपा नेता के लाडले बेटे की लग्ज़री कार रेलिंग से टकरा गई।जिसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए विधायक के बेटे के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि मुँबई मीरा भाईंदर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता के बेटे ने लेम्बोर्गिनी कार से बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लगी रेलिंग को टक्कर मार दी। घटना शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे की बताई जा रही है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्षिल मेहता की कार ने सड़क पर नियंत्रण खो दिया।तक्षिल के हाथ में चोटें आईं, दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई। जिस कारण तक्षिल को इलाज के लिए पोद्दार अस्पताल ले जाया गया।घटना के बाद कार को देखने के लिए बड़ी मात्रा में राहगीर सड़क पर खड़े हो गए। इसके बाद पुलिस ने यातायात को सामान्य बनाने के लिए पुलिस कार को वर्ली पुलिस स्टेशन ले गई। विधायक के बेटे के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।दुर्घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ को रोकने के लिए वर्ली पुलिस कार को पुलिस स्टेशन ले गई।पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ तेज गति से वाहन चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने का केस दर्ज किया है। उधर, जिस कार ‘लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ’ से विधायक के बेटे का एक्सीडेंट हुआ है कि उसकी भारत में कीमत 3.5 करोड़ रुपये तक है। तक्षील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गाड़ी चलाना) और 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि सुबह अपनी महंगी कार ‘लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ’ से बांद्रा से वर्ली की ओर तेजी से जा रहे थे। तभी उन्होंने कार से अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद बेकाबू कार सी लिंक की रेलिंग से जा टकराई। हालांकि कार का एयर बैग खुलने के कारण तक्षशील इस हादसे में बच गए, लेकिन उनका दाहिना हाथ जल गया।इस हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची वर्ली पुलिस ने तक्षशील को तुरंत कार से निकालकर इलाज के लिए पोद्दार अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल जांच कराई।
Post View : 65756