शाहिद अंसारी
मुबंई: कोलकाता शहर भारत का स्वीज़रलैंड हैं जहां भारत में ही रह कर काले धन को सफेद करने का कारोबार किया जाता है।हालांकि यह बात छगन भुजबल के मामले मे हुई छान बीन के बाद सामने आया।जबकि सच्चाई यह है कि भुजबल तो इन सब मामलों में एक छोटी सी मछली है।छान बीन में इस बात का पता चला है कि देश भर के सफेद पोश अपने काले धन को सफेद करने के लिए कोलकाता का ही सहारा लेते हैं और इस के लिए कोलकाता मे मौजूद चार्टेड अकाउंटेंट की पूरी फौज है जो करोड़ों अरबों रूपए के काले धन को चुटकी बजाते ही सफेद करते हैं।भुजबल मामले में जिन तीन चार्टेड अकाउंटेंट का नाम सब से पहले Bombay Leaks ने प्रकाषित किया उन में चंद्रशेखर शारडा और संजीव जैन के ऊपर ACB मुंबई ने मामला दर्ज किया है।जबकि राजेश कजरीवाल के खिलाफ़ अब तक मामला नहीं दर्ज किया गया जबकि काले धन के सफेद खेल में वह भी शामिल है।कोलकाता में मौजूद कंपनियां और उन लोगों नाम Bombay Leaks के हाथ लगे हैं जो कंपनिया और जो लोग इसमें शामिल हैं।इन में ऐसी कंपनिया हैं जिनके डायरेक्टर का कोई अता पता नहीं कई ऐसी हैं जो बेनामी हैं और कई ऐसे लोग हैं जो मर चुके हैं उनके नाम पर कंपनियां चल रही हैं।जिनके पेन कार्ड और खाते अभी भी इस गोरख धंधे मे इस्तेमाल किए जा रहे हैं साथ में रिक्शा खींचने वाले मज़दूरों के नाम पर कंपनियां हैं और उनके नाम से कौड़ी के शेयर भी करोड़ों में खरीदे गए।
कोलकाता के हावड़ा के रहने वाले यह वह लोग हैं जिनके नाम काले धन को सफंद करने में सामने आया है यह शेयर खरीदने वाले भी हैं।समीर घोष,सु कुमार पलुई,सुभनकर शंकर घोष,सुभाष अग्रवाल,मदुमिता कुमारी,हिमांशू शेखर प्रसन्न कुमार डिंडा,महेष प्रभू दयाल चोकानी,अविजीत बालाई चंद्रा बनर्जी,मुकेश जगददीश प्रसाद शर्मा,भारत बद्नीनाथ गयंका,सतेंद्र कुमार श्याम सुंदर झा, योगेश गोविंद खांडेलवाल,रंजीत कुमार दास,सत्या नारायण सोहन लाल शर्मा,अरूण भरत ठाकुर,कृष्णा शाम जायसवाल,अभिजीत समर दत्ता,जयशंक दयानन्द प्रसाद,सतन कुमार पन्नु लाल भगत,रामेन सरकार,रतन सरकार,सीमा सरकार,स्वपन सरकार,चौधरी दिवाकर,सीना मज़ुमदार सरकार,सुकंदू दत्ता,प्राथो बोस,अशोक कुमार चोखानी,नाबा कुमार पाल,रोहित कुमार शर्मा,रंजीत कलिपाड़ा पाठक,माले गिरीश दास,छोटेलाल बनवारी लाल गुप्ता,मनोज कुमार शंख लाल शर्मा,शुशील कुमार शाम सुंदर गनेरिवाला,अरुण भारत ठाकुर,नवरतन भगचंद जैन,संजय कुमार ड्रोलिया,विशाल भुवानिया,राज कुमार थराड,गोपाल कुमार अग्रवाल,विजय अग्रवाल हैं।जबकि हुगली से सिप्रा घोष,बिरेन्द्र मंघू राउत,आर.बी सिंह,अजय शर्मा,नवीनचंद खाडेंलवाल।परगना वेस्ट बंगाल से अरून कुमाक शा,बाकिबुर बदिउर्रहमान,अनामिका खोखम बिसवास,अजय कुलठिया और बिधान नगर से स्पेंसर कम्मोट्रेड प्रा.लि,राइज़ हाई मर्चेंट प्रा.लि,ट्रस्ट वर्थी विनी योग प्रा.लि.।इसके साथ साथ वह कंपनियां जो भुजबल के कंपनियों से कौड़ियों के शेयर करोड़ों मे खरीद कर भुजबल के काले धन को सफेद करने में अहम किरदार अदा किया है उन में चंद्रमुखी इनवेस्मेंट एडवाएज़री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ओम प्रकाश जोशी और मुरारी लाल,डिज़ायर विंकम प्राइवेट लिमिटेड से मुकेश कुमार अग्रवाल,चिनपुर्नी कॉमर्स प्रा.लि के राजकुमार भूटिका,कॉटन स्ट्रीट से एपेक्स गुड़ प्रा.लि.,भूमि व्यापार प्रा.लि.,प्रोमिनेट ननिज्य प्रा.लि.,ग्रोमोर फंड मनेजमेंट को प्रा.लि.,ग्रोमोर फंड मनेजमेंट प्रा.लि.,डेलटॉन इक्जिम प्रा.लि.,भास्कर फंड मनेजमेंट प्रा.लि.,वायलेट कमर्शियल प्रा.लि.,टोविंकल विनिज्य प्रा.लि.,ग्रोमोर पोर्टफोलियो प्रा.लि.,अनुभव आयल प्रा.लि,अलावेल फाइन वेस्ट प्रा.लि.,भाऊ सागर एजेंसी प्रा.लि.,दोकानिया प्रा.लि,कॉमिक सप्लायर प्रा.लि.,केड़िया इंटरनेशनल प्रा.लि,क्रुड विनियोग प्रा.लि,शीतल डीलर प्रा.लि,स्वीटी वनिजिया प्रा.लि.,अनुभव वनिजिया प्रा.लि,दीनबंधु सप्लायर प्रा.लि,ट्रस्टवर्थी प्रा.लि.,टैलेंट डीलर प्रा.लि,रोहित गुड्स प्रा.लि.,अपेक्स गुड्स प्रा.लि.,एवरग्रीन ट्राफिन प्रा.लि.,शीतल सप्लायर प्रा.लि,नाइट ऐंगल प्रा.लि सेमेघा अग्रवाल,चिनपुर्नी प्रा.लि. से अमिता जोशी,वेल्लप्लान विंकम प्रा.लि. नेताई चरण कोन्हे,पंच अनन सेठ हैं।
जिस कंपनी ने भुजबल के काले कारोबार को ऑडिट किया वह भी कोलकाता की है उसका नाम स्टॉक नेट इंटर नेशनल प्रा.लि के ऑडिटर नौशाद अहमद और सुनील प्रजापति के ज़रिए ऑडिट किया गया है।इन सब मामलो को लेकर ED और ACB दोनो अभी भी छान बीन कर रही हैं।कोलकाता के अलावा भी देश के दूसरे शहरों में मौजूद कंपनियों भी भुजबल के इस गोरख धंधे मे शामिल हैं जिनकी जांच चल रही है।
Post View : 38