
आर.डी.शिंदे का चीटर दोस्त आरोपी निसार इस्माईल वाघू
शाहिद अंसारी
मुंबई: Bombay Leaks की ख़बरों पर फ़र्जी कॉमेंट पोस्ट करने वाले के खिलाफ़ मुंबई के भाईखला पुलिस थाने में आज मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने कॉमेंट पोस्ट करने वाले दो मेल आई.डी धारकों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 418 और आईटी ऐक्ट 66(क)(3) के तहेत मामला दर्ज किया है जिन ई-मेल धारकों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है वह यह हैं friendly.love@yahoo.com और thecommissiner2017@gmail.com ।
हैरान कर देने वाली बात थी है कि कमिश्नर की स्पेलिंग भी गलत है भाईखला सीनियर पीआई एविनाश शिंगटे ने कहा है कि हमने शिकायतकर्ता आरिफ़ शमसी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुए दो मेल आई.डी धारको के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है मामले की छानबीन करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम पर फ़र्ज़ी कॉमेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले में आरोपी का सीडीआर भी निकाला जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके की उसके वरिष्ठ अधिकारियों से कितने घनिष्ट संबंध हैं और सेंट्रल रीज़न के सीसीटीवी विज़िटर रजिस्टर की भी छान बीन की जाएगी।
दरअसल Bombay Leaks वेबसाइट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम से बनाए गए फ़र्ज़ी अकाउंट से एक खबर पर कॉमेंट पोस्ट किया गया था यह ख़बर थी तत्कालीन सेंट्रल रीज़न के एडिशनल कमिश्नर आर.डी.शिंदे से जुड़ी इस खबर को लेकर ( https://goo.gl/nC5cCf कोर्ट के आदेश के बाद एडिशनल कमिश्नर आर.डी.शिंदे के दोस्त के खिलाफ़ भाईखला पुलिस थाने में धोखाधड़ी फ़र्ज़ीवाड़ा और अपराधिक गतविधियों को अंजाम देने का मामला दर्ज ) कुछ कमेंट आए उनमें से एक कमेंट मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से पोस्ट किया गया है।मुंबई पुलिस कमिश्नर की तरफ़ से किए गए कमेंट में लिखा गया है
Public Notice: Dear Users do not Post anything on the said news Since Government Officials name has been Published. All Public IP accessing this blogs are kept under surveillance.
10:27 a.m., Thursday March 2 | Other comments by The Commissioner Mumbai
हैरान कर देने वाली बात यह है कि वेबसाइट पर कुल तीन कमेंट पोस्ट किए गए है और तीनों पोस्ट के आई.पी एडरेस एक ही हैं।इन तीन पोस्ट में से एक पोस्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम से किया गया है।
इसलिए यह समझने मे देर नहीं लगी कि मुंबई पुलिस कमिश्नर की तरफ़ से किए जाने वाला जो कमेंट है वह फ़र्ज़ी आई.डी से बना कर भेजा जा रहा है।Bombay Leaks द्वारा इस कमेंट को इसलिए डिलीट किया गया कि जनता और पाठकों के बीच में किसी तरह की गलत फहमी न पैदा हो लेकिन उस कमेंट को ज़रूर रखा जिसमें कमेंट पोस्ट करने वाले ने कोर्ट के द्वारा मामला दर्ज किए जाने वाले एडिशनल कमिश्नर आर.डी.शिंदे के दोस्त आरोपी निसार इस्माईल वाघू को निर्दोष बताने की कोशिश की है और उसकी जमकर तारीफ़ की गई है।हालांकि वाघू के खिलाफ़ कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
कॉमेंट पोस्ट की फोटो
Post View : 21