बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई पुलिस द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार यूसुफ रजा पर नया खुलासा हुआ है।गिरफ्तार मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद इब्राहिम उर्फ यूसुफ रजा ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए है।यूसुफ ने फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए न सिर्फ भोपाल शहर का सहारा लिया।बल्कि स्वयं की फर्जी जन्म सर्टिफिकेट ,फर्जी वोटर आईडी के अलावा स्वयं की पत्नी माँ का भी फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था।
फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार यूसुफ को लेकर एजेंसिया भी अब एलर्ट मोड में आ गई है।देश की खुफिया एजेंसियों की रडार पर चढ़े यूसुफ को लेकर फर्जी पासपोर्ट मामले की गहन जांच पड़ताल में मुंबई पुलिस ने कई अहम दस्तावेज बरामद किये है।गौरतलब है कि मोहम्मद यूसुफ उर्फ यूसुफ रजा फिर एक बार पुलिस की गिरफ्त में मुसलमानो की एक बड़ी तनजीम के सहारे वर्षों तक चलाया धर्म की दुकान मगर 2018 में गिरफ्तारी और सहयोगियों के बिखराव से यूसुफ का पूरा साम्राज्य बिखर गया।मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय विमान तल से 11 सितम्बर की रात इंडिगो की फ्लाइट से सऊदी अरब के जेद्दा जा रहे यूसुफ रजा को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इमिग्रेशन की प्रक्रिया को कर रहे थे।सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के अनुसार इमिग्रेशन के दौरान वहाँ मौजूद जांच अधिकारी ने पासपोर्ट रीडर मशीन में जब पासपोर्ट संख्या Passport No Y-8257813) तब मालूम हुआ कि यूसुफ रजा के विरुद्ध साल 2018 में ATS ने लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी किया था बारीकी से जांच के दौरान मालूम हुआ कि इससे एक पासपोर्ट W-0376683, 31/04/2022 को मुंबई से जारी हुआ जब कि दूसरा व S-7699392 9/7/2018 को सऊदी से जारी हुआ था।रिपोर्ट के मुताबिक यूसुफ का रिनिवल पासपोर्त-Indian Passport No Y-8257813, Issued at Bhopal, Issued on 08/09/2023,
Issued in the name of MOHAMMAD YUSUF, Expiry Date 07/09/2033, DOB-16/11/1972, POB-
पारसी वाड़ा ,गुजरात ,जब कि पहले दोनों पासपोर्ट में जन्म स्थान नांदेड़ महाराष्ट्र दर्ज था मगर भोपाल से जारी होने वाले पासपोर्ट में पारसी वाडा गुजरात में जन्म होना बताया गया इतना ही नहीं जन्म तिथि पहले दोनों पासपोर्ट में 15/6/1972 और गुजरात में खुद के जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर 16/11/1972 और मां, बाप और पत्नी के नाम के अलावा हस्ताक्षर भी बदल दिया था, इतना ही नहीं भोपाल की फर्जी वोटर (XFD2363299) 7/09/2023 को फर्जी दस्तावेज के आधार पर 10 का पासपोर्ट हासिल कर लिया और उसी पर 11/09/2023 को रात लगभग मुंबई अंतर्राष्ट्रीय विमान से 6E61 इंडिगो के विमान सऊदी अरब के शहर जेद्दा के लिए रात लगभग 10 : 20 बजे यात्रा करने की कोशिश करने के दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया है। अब यूसुफ की होने वाली गिरफ्तारी के तार गुजरात से लेकर भोपाल तक फैल गए है, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उसकी पूरी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। यूसुफ रजा पर साल 2006 के होने वाले दंगों का मुख्य आरोपी भी है।उसे पासपोर्ट के लिए कोर्ट की मंजरी लेकर ही हासिल करना था मगर 10 साल के पासपोर्ट की चाहत ने यूसुफ को दस्तावेजों से छेड़छाड़ और गलत जानकारी और दस्तावेज देकर पासपोर्ट हासिल करने के गंभीर आरोप लगे है।अब ये भी सवाल उठ रहे है कि आरोपी यूसुफ नांदेड़ में पैदा हुआ या फिर गुजरात में? यूसुफ वोटर भिवंडी का या फिर भोपाल का है? जांच एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन छान बीन शुरू कर दिया है।5 जुलाई 2006 दंगों के अलावा उस पर कई मामले गम्भीर धाराओं में दर्ज है। सूत्रों के माने तो अगर इस मामले की जांच सहार पुलिस और खुफिया एजेंसिया बारीकी से करेंगी तो अभी और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यूसुफ के फर्जी कागजात की जांच करने वाला अधिकारी कौन था।पुलिस को शक है कि इस खुलासे से कई बड़े राज़ सामने आ सकते है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूसुफ के फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार होने की पुष्टि किया है।बताया जा रहा है कि यूसुफ पर मुंबई से सटे भिवंडी के साल 2006 के दंगों के मुख्य आरोपी के विरत आस पास के थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।फिलहाल अब पुलिस इस मामले में जांच प्रकिर्या को आगे बढ़ा रही है।
Post View : 68529