बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली में लगा बागेश्वर धाम दरबार में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है। बारिश के बावजूद गुरुवार को हनुमान कथा के पहले दिन भारी संख्या में उपस्थिति को देखकर बाबा ने अपने भक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं कराया। तीन दिवसीय कथा के पहले ही दिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे आम आदम पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के कान खड़े हो गए हैं।हालांकि, बाबा ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन समझने वाले समझ गए कि बाबा ने किस राजनेता और सियासी दल को निशाने पर लेते हुए ये बयान दिए हैं।
बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि कभी कभी मुफ्त की चीजें लोगों पर ही भारी पड़ जाती है। इसके आनेवाले समय में परिणाम बहुत घटक हो सकते हैं। हालाँकि जब बाबा बागेश्वर ने यह बयान दिया तब उन्होंने किसी भी राजनैतिक पार्टी का नाम नहीं लिया है।लेकिन वहां बैठे लोगों ने यह मान लिया है कि बाबा बागेश्वर ने यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए दिया है।दिल्ली में Baba Bageshwar की कथा आईपी एक्सटेंशन में चल रहा है।आईपी एक्सटेंशन के रामलीला उत्सव ग्राउंड में बाबा बागेश्वर की कथा की शुरुआत 21 कुण्डलिय यज्ञ से शुरू हुई।हालाँकि यज्ञ के दौरान बारिश भी तेज हो रही थी। बारिश में ही यज्ञ का समापन हुआ।दरअसल बाबा बागेश्वर की दिल्ली में तीन दिवसीय हनुमान कथा की शुरुआत आईपी एक्सटेंसन के रामलीला उत्सव ग्राउंड गुरुवार को 21 कुंडलीय यज्ञ से से हुई। बारिश े बीच संपन्न यज्ञ के बाद उन्होंने अपने भक्तों को निशाश किए बगैर आगाह किया कि कई बार फ्री में मिलने वाली चीजें बहुत घातक होती हैं।इनके दीर्घकालिक परिणाम बहुत घातक होते हैं. खास बात यह है कि बयान देते समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन हनुमान कथा में भारी संख्या में मौजूद लोग यह मानकर चल रहे हैं कि बाबा बागेश्वर धाम का इशारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री योजनाओं को लेकर था।
Post View : 85413