बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची है। एमवीए में फूट की लगातार खबरें आ रही हैं। एनसीपी के टूटने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। चर्चा है कि अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन चर्चाओं का बाजार गुरुवार को तब और गर्म हो जब संजय राउत का बयान आया। संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे की शिवसेना को तोड़ा गया उसी तरह अब एनसीपी को तोड़ने की कोशिश हो रही है।
शिवशेना उद्धव ठाकरे गुट ने नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के अजीत पवार को लेकर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई हैं।संजय राउत ने कहा ” नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।बता दें हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में ED ने पूर्व सीएम अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा के खिलाफ अवैध कंपनी से संबंध और बैंक स्कैम के मामले में एक चार्टशीट दायर की थी।मगर चार्टशीट में पवार दंपत्ति को आरोपी नहीं बताया गया था।वहीं NCP नेता अजित पवार ने हाल ही में बयान दिया था कि पीएम मोदी के डिग्री संबंधित सवालिया निशान अनुचित और बेबुनियाद है।पीएम मोदी ने सारे चुनाव अपने व्यक्तित्व के करिश्मा के बदौलत जीते हैं।ऐसे में भारतीय राजनीति को उनकी डिग्री से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए।संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के बागी और विरोधी दल पार्टी तोड़ने के लिए ऐसे प्रयोग करते रहे हैं. बीजेपी का मनसूबा अजित पवार को भी बागी साबित करने का है।पिछली कोशिशों की तरह इस बार ये प्रयोग नेशनल कांग्रेस पार्टी के साथ हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि शिव सेना के विधायकों और सांसदों को लगातार ईडी के छापे से परेशान किया जा रहा है।उन्हें साजिश में फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने हाल ही में एक ट्वीट किया था।इस ट्वीट में उन्होंने अजीत पवार की सियासी करियर को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है।संजय राउत ने अजीत पवार के एनसीपी से अलग होने की खबरों को लेकर इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘एनसीपी के साथ भी यही प्रयोग चल रहा है।’ उस समय आधे (शिवसेना) विधायकों और सांसदों के खिलाफ ईडी की कार्यवाही चल रही थी।ईडी ने हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSCB) घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा से जुड़ी एक कंपनी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश की थी। हालांकि इस चार्जशीट में अजीत पवार या उनकी पत्नी का नाम नहीं है।
Post View : 54785