बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया राजनेता माफिया अतीक अहमद के बेटे को पुलिस इनकाउंटर में मार गिराया गया।अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में बतौर शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है।यूपी एसटीएफ ने असद के साथ साथ दूसरे शूटर मोहम्मद गुलाम का भी इनकाउंटर कर दिया।एसटीएफ की यह कार्यवाही यूपी के झांसी में अंजाम दी गई।एसटीएफ़ के मुताबिक दोनों पर पांच-पांच लाख का ईनाम था।पुलिस के मुठभेड़ के बाद दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किया है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के मुताबिक इनपुट मिले थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए हमारी तरफ से स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया।STF के DIG अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। STF टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।वहीं प्रदेश के बड़े मुठभेड़ के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे। एक-एक माफिया को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि एक अपराधी का ऐसा अंजाम बताता है कि माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि वो बच्चों को अपराधी नहीं बनाएंगे और उन्होंने अपराधी नहीं बनाया होता तो अतीक के बेटे का भी ऐसा अंजाम नहीं होता।वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई।उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में से दो को ढेर कर दिया गया।यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया।इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है।
Post View : 47389