मुंबई : मुंबई में कार्रवाई के बाद अब ऑयल माफियाओं ने इन दिनों अलीबाग समुंद्री क्षेत्र को अवैध रूप से तेल की तस्करी का अड्डा बना दिया है इन दिनों इस क्षेत्र में कड़िया एंड कंपनी समेत 3 गैंग तेल की तस्करी में सक्रिय है।दिनेश कड़ियां एंड कंपनी इन दिनों रायगढ़ समुंद्री क्षेत्र में सक्रिय हैं इस से पहले कड़िया एंड कंपनी समेत कई ऑयल माफियाओं को मुंबई के यलो गेट पुलिस थाने में तलब किया गया था यलो गेट थाने की सीनियर पीआई वसावे ने इस बारे में बताया है की एक महीने पूर्व उन सारे लोगों को तलब किया गया था जो अरब सागर में अवैध रूप से तेल की तस्करी में शामिल हैं वसावे ने कहा कि हमने उन्हें वार्निंग देने के लिए तलब किया था इस दौरान डिविजनल एसीपी ने अपनी केबिन में बुला कर बात चीत की थी इस बात चीत के दौरान उनके फोन बाहर रखवा लिए गए थे जानकारी में यह भी पता चला है की यह रूटीन जांच थी।
पुलिस के ज़रिए ऑयल माफियाओं को भले ही वार्निंग देने के लिए तलब किया गया हो लेकिन कहानी इसके विपरीत दिखाई दे रही है क्योंकि इस मीटिंग के बाद ही ऑयल माफिया मुंबई छोड़ रायगढ़ समुंद्री क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं इन दिनों रायगढ़ क्षेत्र में दिनेश गायकवाड उर्फ़ दिनेश कड़िया उर्फ रायगढ़ का हाजी मस्तान समेत विश्वनाथ कोली, कुनाल म्हात्रे , लक्ष्मण बाल्मिकी उर्फ चेता हैं।
वहीं दूसरी गैंग जो अरब सागर में सक्रीय है दूसरी गैंग का सरगना अल्ताफ़ है उसके साथ जावेद , सलीम गोल्डन, हेमंत नाकवा पूरी तरह से डीज़ल की तस्करी में शामिल हैं जबकि तीसरी एक गैंग जिसका सरगना गणेश कोली है गणेश कोली के साथ भारत कोली,विग्नेश कोली विद्या कोली शामिल हैं। हेमंत नाकवा की दो फाइबर की बोट हैं जिनका उपयोग ऑयल माफिया अल्ताफ़ तेल तस्करी के लिए करता है।
जानकारी में यह बात भी सामने आई है की इस तस्करी के पीछे स्थानी राजनेता का हाथ है जो अपने वोट बैंक के लिए स्थानी ऑयल माफियाओं को मदद कर रहे हैं इस राजनेता का नाम का जल्द ही खुलासा किया जाएग।
हैरानी इस बात की इस पूरे गोरख धंधे को लेकर कई विभाग अपनी आंख और कान बंद कर के बैठे हुए है जिसकी वजह से अरब सागर में तेल की तस्करी पर रोक लगाना अब मुश्किल ही नहीं न मुमकिन है।चूंकि यह गैंग अरब सागर में काफी पहले से सक्रीय है जो कभी कभार पुलिसिया कार्रवाई होने के बावजूद भी इसे बंद कराने में नाकाम रही।जानकारी में यह बात भी सामने आई है की इस तस्करी के पीछे स्थानी राजनेता का हाथ है जो अपने वोट बैंक के लिए स्थानी ऑयल माफियाओं को मदद कर रहे हैं इस राजनेता के नाम का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
जानकरी में यह बात भी सामने आई है की दिनेश कड़िया ने अलीबाग इलाके में कुछ अफसरान से इस बात की सेटिंग भी करनी चाही की उसके पास अवैध तेल का भंडार बहुत है अगर सेटिंग हो जाए तो तस्करी के इस डीजल को वह मछुवारों के अलावा अलीबाग और मुंबई की बाजारों में भी बेच सकता है।
Post View : 25722