बॉम्बे लीक्स , दिल्ली
दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिमांड कोर्ट ने 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। ED ने मंगलवार को पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा उन्हें कोर्ट में पेश किया।
गौरतलब है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिमांड 3 दिन बढ़ा दी गई है।ईडी ने संजय सिंह को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।इस दौरान ईडी ने संजय सिंह की 5 दिनों की रिमांड और मांगी।हालांकि, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड बढ़ाई है. संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए ED ने कहा कि संजय सिंह सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं।ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे है और जांच में सहयोग नहीं कर रहे। उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।कहा कि जब उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।इसके बाद कोर्ट ने ED की मांग पर संजय सिंह की रिमांड अवधि 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी। कोर्ट ले जाते समय AAP सांसद ने कहा कि ईमानदार लोग हमारे साथ हैं, जबकि बेईमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।बता दें कि ED ने 4 अक्टूबर को संजय सिंह के घर करीब 10 घंटे तक चली छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 5 अक्टूबर को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया था। शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इसी केस में मनीष सिसोदिया जेल में हैं।
Post View : 63550