शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस थाने की हद में जेजे मार्ग पुलिस थाने ने पैसों से भरे बैग को छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के अदंर गिरफ्तार करने में कामयाबी हैसिल की है दोनों आरोपियों के नाम नाम मुईन खान (20 साल) और अज़हरउद्दीन (22 साल) है।
घटना 11 मार्च की है जब जेजे मार्ग पुलिस थाने की हद में मटका गली पैरामाउंट होटल के पास पतपीढ़ी बैंक के कैश कलेक्ट करने वाले एजेंट ने डेली के कैश कलेक्शन कर के घर वापस जा रहा था लेकिन उसी दौरान दो स्कूटर सवार ने उसका बैग छीन कर भाग गए जिसमें साढ़े तीन लाख रूपए थे।बैग छीनने की इस वारदात के बाद एजेंट ने शोर मचाया लेकिन दोनों आरोपी स्कूटर से भाग निकलने मे कामयाब होगए।
घटना की जानकारी जैसे ही जेजे मार्ग पुलिस थाने को हुई उन्होंने आनन फानन आरोपियों को ढूंढने के लिए लेफ्ट राइट शूरू कर दी पुलिस ने जाए वारदात का जब जायज़ा लिया तो पता चला कि जिन लोगों ने यह वारदात अंजाम दी है वह इसी इलाके के हो सकते हैं जिसके बाद पुलिस ने इलाके भर में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी की जब बारीकबीनी से जांच की तो पता चला कि 14 सीसीटीवी कैमरों में दोनों स्कूटर सवार बैग छीन कर भागते हुए कैद हो गए।पुलिस ने सीसीटीवी के ज़रिए दोनों आरोपियो की छानबीन शूरू कर दी जिसके बाद पता चला कि यह दोनों आरोपियों में से एक नल बाज़ार का और एक दूसरा दो टांकी का रहने वाला है।
पुलिस ने खबरियों का जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया छानबीन के बाद छीने गए साढ़े तीन लाख रूपए और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटर भी आरोपियों के घर से बरामद कर लिया।वारदात को लेकर ज़ोन 1 के डीसपी मनोज शर्मा ने बताया कि जे जे मार्ग सीनियर पीआई दिलीप शिंदे ने इस मामले में तुरंत एक टीम का गठन किया जिसमें क्राइम पीआई उमेश कदम,नेताराम म्हसके,पीएसआई भालेराव,पीएसआई प्रवीण फड़तरे हवलदार इटकर सिपाही भरत जाधव,राठौर,राउत,पाटिल थे।यह केस चुनौती भरा था लेकिन सीसीटीवी की मदद से मामले को न सिर्फ 24 घंटे मे हल किया गया बल्कि छीने गए पूरे रूपए भी बरामद किए गए क्योंकि एक दो नहीं बल्कि 14 सीसीटीवी कैमरे में यह कैद होगए थे।छानबीन में इस बात का पता चला कि दोनों आरोपियों ने हफ्ते भर पहले इसी व्यक्ति के मुबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी लेकिन नाकामी हाथ लगी थी।दोनों आरोपी बचपन से ही इस एजेंट को जानते थे और उन्हें इस बात की जानकारी थी कि उसके बैग में लाखों रूपए होंगे।छानबीन में पता चला कि इन दोनों आरोपियो के क्रमिनिल बैंकग्राउंड नही है और यह वारदात पहली वारदात थी लेकिन पहले में ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने 16 मार्च तक पुलिस हिरासत रखने का आदेश दिया।फिलहाल पुलिस इस मामले में इनके मास्टरमाइंट को लेकर जांच कर रही है कि क्या वारदात में इन दोनों के अलावा कोई और सरगना तो शामिल नहीं या मात्र इन दोनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
Post View : 5