
मातोश्री में शिवसेना पक्षप्रमुख ऊधव ठाकरे शौकत अली बेडगिरी का स्वागत करते हुए
Bombay leaks Desk
मुबंई:मुंबई प्रदेश राष्ट्रीय कांग्रेस माइनारिटी सेल के उपाध्यक्ष शौकत अली बेडगिरी को शिवसेना में प्रवेश किया है।शिवसेना अल्पसंखयकों में अपनी पैठ बनाने के लिए मंगलवार को मातोश्री में शिवसेना पक्षप्रमुख ऊधव ठाकरे शौकत अली स्वागत किया।इस दौरान मातोश्री में विभाग प्रमुख राजेंद्र राउत और दुसरे लोग भी मौजूद थे।
शौकत अली बेडगिरी लंबे समय से मुंबई प्रदेश राष्ट्रीय कांग्रेस माइनारिटी सेल से जुड़े थे वहां उपाध्यक्ष के पद पर थे।उन्होंने मुबंई भर के फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग माफिया के खिलाफ़ मुहिम चलाई थी और पार्किंग माफियाओं को कोर्ट में घसीटा विशेष रूप से महाराष्ट्र भर में वक्फ़ बोर्ड में हो रहे घपले और वक्फ़ की जगहों पर नाजायज़ कबज़े को लेकर भी मुहिम चला रहे हैं।उनका कहना है कि शिवसेना ने मुझे इस योग्य समझा जिसके लिए मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला विशेष रूप से पुलिस थानों और कोर्ट में लोगों को नियम और कानून की बेसिक जानकारी न होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कुछ ऐसा ही आज के दौर में छात्रों को एडमीशन को लेकर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए मैं शिवसेना के प्लेटफार्म के माध्यम से सब से पहले इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करूंगा।उन्होंने मुस्लिम नौजवानों से अपील की है कि वक्फ़ की प्रॉपर्टी का जहां जहां दुरपयोग हो रहा है उसके बारे में वह उनके साथ आवाज़ उठाऐं ताकि वक्फ़ माफियाओं का चेहरा बेनकाब किया जासके।शौकत अली लंबे समय से कांग्रेस नेता आऱिफ नसीम खान के साथ जुड़े रहे वह नसीम खान के खास सलाहकारों में से एक थे लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकलने वजह से उन्होंने उनका साथ छोड़ शिवसेना में जाने का फैसला किया।शौकत अली के मुताबिक उन्होंने नसीम खान के साथ अपनी जिंदगी के सब से अहम समय गंवा दिए जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
Post View : 13































