बॉम्बे लीक्स , मुंबई
मुंबई में एक बुजुर्ग दंपति को झांसा देकर ठगों ने करोड़ो रुपये ठग लिए।पुलिस के मुताबिक दक्षिण मुँबई में एक साइबर जालसाज ने वृद्ध दंपती से 4.35 करोड़ रुपये ठग लिये।ठग ने पीड़ित वृष दंपति से कहा कि उनको 11 करोड़ रुपये का भविष्य निधि कोष मिल जायेगा।इसके बाद ठग ने उन्हें भरोसे में लेते हुए उनसे करोड़ो रूपये ठग लिये।इस मामले की शिकायत मुंबई के कफ परेड थाने में दर्ज कराई गई है।
मुंबई पुलिस को दिए गये अपने शिकायती पत्र में वृद्ध दंपति ने कहा है कि उसे बीते मई माह में एक फोन आया था। फोन करने वाली महिला ने दावा किया था कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से है।फोन पर बात करने वाली ठग महिला ने वृद्ध पीड़ित महिला का विश्वास जीतने के लिए उसके पति से संबंधित काफी चीज़े साझा की। फोन करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता को यह भी बताया कि उनके पति की कंपनी ने उनके ईपीएफ खाते में 20 साल की अवधि के लिए चार लाख रुपये जमा किए हैं और अब वह 11 करोड़ रुपये की परिपक्वता राशि पाने के हकदार हैं।इस बीच बातचीत के दौरान ठग महिला ने वृद्ध महिला से चार्ज के नाम पर काफी पैसे लेती रही।बताया गया कि पीड़िता को मई और सितंबर के बीच कई बार विभिन्न बहानों से पैसे भेजने के लिए कहा गया। इसके बाद फोन करने वाली ने और पैसे की मांग की जिसे वृद्ध महिला ने मना कर दिया।महिला दंपती ने उसे बताया कि उनके पास अब कोई धन नहीं बचा जिसे वो उन्हें दे सके।मना करने पर फोन करने वाली महिला ने फिर वृद्ध दंपति को धमकी दिया कि इसकी शिकायत आयकर विभाग से कर दी जाएगी।इसके बाद जब वृद्ध दंपति को स्वयं का ठग होने का एहसास हुआ तो उन्होंने मुंबई पुलिस से संपर्क किया।पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता के पति पहले एक आईटी सेवा और परामर्श कंपनी में काम करते थे। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद दंपती ने परिपक्वता के बाद धनराशि निकाल ली थी। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद फोन करने वाली महिला ने पीड़ित महिला से टीडीएस, जीएसटी और आयकर के भुगतान के लिए जरूरी पैसे जमा करने को कहा। उस पर विश्वास कर महिला ने समय-समय पर उसके निर्देश के अनुसार बैंक खातों में पैसे भेजे। इस तरह आरोपित महिला ने दंपती से 4.35 करोड़ रुपये की ठगी की।फिलहाल पुलिस ने वृद्ध दंपति की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post View : 88579