बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
हमास के हमले में अब तक 1300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों और सैनिकों की जान जा चुकी है। इसी बीच भारत से हमास के बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।हमास करीब दो साल से इजरायल पर अटैक की तैयारी कर रहा था और इसके लिए फंड इकट्ठा कर रहा था।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के निशाने पर भारत भी था।दरअसल, इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसा जुटाता है। ऐसे में 2022 के एक मामले में दिल्ली पुलिस की जांच को देखें, तो इसका लिंक जरूर जुड़ता नजर आ रहा है।
दरअसल हमास इजरायल के बीच जारी जंग के बीच सामने आ रही खबर को समझा जाये तो हमास करीब दो साल से इजरायल पर अटैक की तैयारी कर रहा था और इसके लिए फंड इकट्ठा कर रहा था। हमास के निशाने पर भारत भी था।हमास के हैकर्स ने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए करीब 2 साल पहले टेरर फंड इकट्ठा करना शुरू किया था और दुनिया भर में लोगों के ई-वॉलेट पर डाका डाल रहे थे।हमास के हैकर्स के शिकार दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले एक करोबारी भी बने थे और उनके क्रिप्टो करेंसी वॉलेट से करीब 30 लाख रुपये की सेंधमारी की गई थी।तब दिल्ली पुलिस के तत्कालीन DCP (IFSO यूनिट) केपीएस मल्होत्रा की मल्होत्रा की अगुवाई में पूरे मामले की शुरू हुई थी और स्पेशल सेल ने पैसा रिसीव करने वाले कुछ वॉलेट का पता भी लगा लिया था, लेकिन यूजर तक नहीं पहुंच पाई थी।बताया जा रहा है कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने भारत को, आतंकियों द्वारा संचालित कुछ संदिग्ध ई-वॉलेट की जानकारी दी थी।बाद में इस बात की तस्दीक इजरायल के नेशनल ब्यूरो फ़ॉर काउंटर टेरर फाइनेंसिंग ने भी की थी और उस एकाउंट को काउंटर टेरर यूनिट ने फ्रीज कर दिया था।यह अकाउंट हमास के कमांडर मोहम्मद नासिर इब्राहिम अब्दुल्ला के नाम पर था।जांच के रूप में जो बात सामने आ रही है कि उसके मुताबिक इजरायल की लाहव पुलिस ने करीब 433 क्रिप्टो करेंसी ई-वॉलेट फ्रीज किये थे, जिनमें हमास के आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए चंदे के रूप में टेरर फंड इकट्ठा किया जा रहा रहा।इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसी, सिक्योरिटी और डिफेंस एजेंसियों की मानें तो 6 अक्टूबर को इजरायल पर हमले से ठीक पहले हमास ने बड़े पैमाने पर क्रिप्टो करेंसी के जरिये टेरर फंड इकट्ठा किया था।टेरर फंडिंग में सबसे अहम रोल सोशल मीडिया ने अदा किया था, जिस पर इजरायल को शैतान दिखाकर लोगों को बरगलाया गया।
Post View : 78577